Moradabad News: जमीन और पढ़ाई के लालच में इस्लाम कबूल करने वाले दलित परिवार की घर वापसी, मौलाना की तलाश शुरू

Moradabad News: दलित अमन पाल के दो बेटों एक अभिषेक उम्र 12 तथा दूसरा पुत्र ऋषभ उम्र 8 वर्ष इस्लाम कबूल कर खतना भी करवा दिया था। घटना के बाद अनेकों वाल्मीकि संगठनों ने प्रदर्शन किए थे।;

Update:2025-03-18 14:59 IST

जमीन और पढ़ाई के लालच में इस्लाम कबूल करने वाले दलित परिवार की घर वापसी (photo: social media )

Moradabad News: मुरादाबाद में 5 बीघा जमीन और बच्चों की पढ़ाई के लालच में इस्लाम कबूल करने वाले रामपुर के एक दलित परिवार की आज पूजन के बाद घर वापसी हुई।

मुरादाबाद में भारतीयधर्म समाज के तत्वधान में सिविल लाइन थाने के पास छतरी वाले चौराहे पर हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ। जिसमें विगत दिनों रामपुर के सेफ़नी थाना क्षेत्र के पट्टी सैफुल्लाबद में एक दलित परिवार ने 5 बीघा जमीन और बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लालच ने इस्लाम कबूल कराया था, जिसकी आज वापसी हुई है।

पूरा मामला ये था

रामपुर जनपद के थाना सेफनी के गांव पट्टी फैजुल्लाबाद निवासी दलित परिवार अमन पाल वाल्मीकि का पूरा परिवार 26 फरवरी को इस्लाम कबूल करके मुसलमान बन गया था। दलित अमन पाल के दो बेटों एक अभिषेक उम्र 12 तथा दूसरा पुत्र ऋषभ उम्र 8 वर्ष इस्लाम कबूल कर खतना भी करवा दिया था। घटना के बाद अनेकों वाल्मीकि संगठनों ने प्रदर्शन किए थे। जबकि भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने इस कुकर्म के लिए पहले ही सेफनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया

इस मामले में dig से भी शिकायत की गई थी जिसपर कार्यवाही करते हुए रामपुर पुलिस को आदेश देकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर धर्म के ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। तथा इस्लाम कबूल कर मुसलमान बनने वाले मौलाना की तलाश शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News