Moradabad News: किशोरी से सामूहिक दुराचार मामले पर SSP का एक्शन, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, दो दारोगा सस्पेंड

Moradabad News: बीते दो जनवरी को 14 साल की नाबालिग किशोरी टेलर के पास कपड़े देने जा रही थी। तभी गांव के चार युवक चार आरोपित युवक सलमान, जुबैर, राशिद, आरिफ ने बाजार में किशोरी का अपहरण कर लिया।;

Update:2025-03-10 13:23 IST
ssp satpal antil

Moradabad News: जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र में दो माह तक किशोरी का अपहरण और उसके साथ सामूहिक दुराचार के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर संजय कुमार पांचाल को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं एसएसआई मुरलीधर चौहान और हल्का दारोगा राजकुमार नैन को सस्पेंड कर दिया है। वहीं आरपी सिंह को भगतपुर थाने का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

जानें पूरा मामला

विदित हो कि बीते दो जनवरी को 14 साल की नाबालिग किशोरी टेलर के पास कपड़े देने जा रही थी। तभी गांव के चार युवक चार आरोपित युवक सलमान, जुबैर, राशिद, आरिफ ने बाजार में किशोरी का अपहरण कर लिया और उसे सुनसान जगह पर ले गये। जहां दो माह तक चारों युवकों ने किशोरी के साथ दुराचार किया। यहीं नहीं किशोरी को युवकों ने जबरन गोमांस भी खिलाया और उसके हाथ पर बने ओम के टैटू को तेजाब से जला दिया था।

दो बाद बाद किशोरी बीते दो मार्च को किसी तरह युवकों के चंगुल से भाग निकलने में सफल हो गयी। किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बतायी। परिजन किशोरी की बातें सुनकर दंग रह गये। वह तुरंत उसे लेकर थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करायी।

पुलिस ने इस मामले में छानबीन करते हुए आरोपित सलमान, राशिद और आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जब इस मामले की जानकारी शासन को हुई। तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किशोरी के परिजनों से मिलने और पूरी बात पता करने के लिए राज्यमंत्री असीम अरूण को मौके पर भेजा था।

मंत्री असीम अरूण ने पीड़ित परिवार से काफी देर तक वार्ता की। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। बच्ची और उसके भाई को बाल्य सेवा योजना के तहत हर माह 2500-2500 दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने किशोरी के पढ़ाई के लिए परिवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कराने का भी प्रस्ताव दिया।

Tags:    

Similar News