Moradabad News: मुरादाबाद में फर्जी सेल्स टैक्स अफसर गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई बोलेरो में घूमकर कर रहे थे उगाही
Moradabad News: कटघर पुलिस ने करूला क्षेत्र में 3फर्जी सेल्स टेक्स अधिकारी गिरफ्तार किए,तीनों अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई बेलोरो गाड़ी से घूमते थे।;
Moradabad News
Moradabad News: मुरादाबाद की कटघर पुलिस ने करूला क्षेत्र में 3फर्जी सेल्स टेक्स अधिकारी गिरफ्तार किए,तीनों अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई बेलोरो गाड़ी से घूमते थे। ओर करते थे उगाही।मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के करूला इस्लाम नगर सेफी गली में स्क्रैप व्यापारी इब्राहिम रहते हैं।उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 10.30बजे एकबेलोरो गाड़ी ,उनके गोदाम के आगे रुकी गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था।गाड़ी में से तीन लोग उतरे ओर खुद को सेल्स टेक्स अधिकारी बताते हुए इब्राहिम से पूछ ताछ शुरू कर दी।तीनों लोगों ने पहले रिकॉर्ड चेक किए फिर सख्ती के साथ बात करते हुए। दस्तावेजों में कमियां गिनते हुए।10हजार रूपये की मांग करने लगे।कहा 10हजार रुपए दो तो कार्यवाही नहीं करेंगे। नहीं तो हमे तुम्हारा गोदाम दिल करना पड़ेगा।
गोदान सिल होने के डर से व्यापारी इब्राहिम ने उन्हें 10हजार रुपए दे दिए।इसके बाद फर्जी शिकारियों की टीम उसके यहां से चली गई।स्क्रैप व्यापारी ने उक्त फर्जी अधिकारियों को रकम तो दे दी परन्तु उसे इनपर संदेह भी कायम रहा।तो स्क्रैप व्यापारी इब्राहिम ने इसकी सूचना कटघर पुलिस को फोन पर दी।पुलिस सेल्स टेक्स अधिकार्यलय से बात कर पुख्ता कर ही रही थी कि इस बीच इन्हीं फर्जी अधिकारियों की ये टीम आरटीओ करूला ट्रांसपोर्ट नगर में एक कॉम्प्लेक्स के पास रहने वाले आरिफ के ठिए पर पहुंची। ऑर्सक्रेप का काम करने वाले आरिफ के भी गोदाम का निरीक्षण के बाद रजिस्टर रिकॉड चेक किए। ओर यहां भी कमाए बताकर 10हजार की मांग की।और जीएसटी की चोरी बता कर भरी रकम का जुर्माना डालने की भी धमकी दी।
आरिफ को जब शक हुआ इन तीनों अधिकारियों पर तो उसने पुलिस को फोन कर लियामौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों अधिकारियों को थाने ले आई।थाने लाकर जब पुलिस ने उक्त तीनों से सख्ती से जानकारी की तो तीनों ने कबूला कि वो फर्जी सेक्स अधिकारी बन कर अवैध वसूली करते हैं।इस बाबत थाना कटघर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों फर्जी अधिकारियों की पहचान सुमित सिंह ,विनीत त्यागी,और नीरज कुमार के नाम सही हे ओर इन सबका निवास हिमगिरि बताया गया है