Moradabad News: मस्जिद में पालतू कुत्ता घुसने से हुआ बवाल, कीर्तन कर रही हिन्दू महिलाओं पर हमला
Moradabad News: घटना के समय गांव की कुछ महिलाएं गांव के मंदिर में भजन कीर्तन कर रही थी कि तभी 25 से 30 लोगों की भीड़ आई और भजन कीर्तन कर रही महिलाओं पर पथराव कर दिया।;
मस्जिद में पालतू कुत्ता घुसने से हुआ जम कर बवाल (photo: social media )
Moradabad News: मुरादाबाद के बिलारी थाने क्षेत्र के बहादुर पुर गाव में पालतू कुत्ता घुसने से हंगामा शुरू हो गया। जिसमें एक पक्ष के गुस्साए लोगों ने हिन्दू पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया जिसमें 30 से जायदा लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है और कई घायल हो गए।
पूरा मामला ये था
बीती रात बहादुर पुर गांव के ही रहने वाले विनोद कश्यप का कुत्ता तरावी के संत मस्जिद में घुस गया था। ये देख मुस्लिम पक्ष के एक युवक ने कुत्ते को ईंट मर दी, जिसका हिन्दू पक्ष ने विरोध किया। दोनों ओर से मामला को जोर पकड़ते देख मामला शांत कराया गया था परन्तु तरावीह के बाद देर रात मामले ने फिर से एक बार तुल पकड़ लिया।
घटना के समय गांव की कुछ महिलाएं गांव के मंदिर में भजन कीर्तन कर रही थी कि तभी 25 से 30 लोगों की भीड़ आई और भजन कीर्तन कर रही महिलाओं पर पथराव कर दिया, लाठी डंडों से हिन्दू पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया। दो वर्गों में पथराव और मारपीट की घटना की सूचना पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
कुत्ता मस्जिद की सीढ़ियों पर चढ़ गया
एसपी देहात आकाश सिंह, सीओ राजेश तिवारी भी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। गांव के लोगों ने बताया घटना शाम के 7:30 बजे की है, जब गांव के ही रहने वाले विनोद का कुत्ता मस्जिद की सीढ़ियों पर चढ़ गया था। तो गांव के ही ईशान पुत्र असलम ने कुत्ते को मारने का प्रयास किया जिसे गांव वालों ने समझा दिया ओर मामला शांत कर लिया। परन्तु 9 :30 बजे तरावीह खत्म होने के बाद मुस्लिम पक्ष ने मंदिर पर कीर्तन कर रही महिलाओं पर हमला कर दिया। मामले की जानकारी तब हुई जब घायल लोग आपसी विवाद को बढ़ावा न देना चाह रहे थे परन्तु घायलों की हालत बिगड़ने पर मुरादाबाद आए घायल तब मामला खुला।