Moradabad News: सिविल लाइन क्षेत्र में निर्यातक के घर में हुई लूट, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Moradabad News: मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र की जिगर कॉलोनी में एक निर्यातक नासिर के घर लूट की सूचना पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।;
सिविल लाइन क्षेत्र में निर्यातक के घर में हुई लूट, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार (social media)
Moradabad News: यूपी के जनपद मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र की जिगर कॉलोनी में एक निर्यातक नासिर के घर लूट की सूचना पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूट की यह वारदात 4/5 अप्रैल की रात हुई थी, जिसमें आरोपी छत के रास्ते घर में घुसे थे।
आरोपियों ने किया स्वीकार
शुरुआत में पीड़ित नासिर द्वारा लाखों रुपये और गहनों की चोरी का दावा किया गया था, लेकिन पुलिस जांच में यह झूठा साबित हुआ। मौके से पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सिर्फ सिर्फ 60 रुपएऔर एक मोबाइल फोन बरामद किया। गिरफ्तार चोरों ने भी स्वीकार किया कि उन्हें वहां से केवल 100 नकद और एक मोबाइल ही मिला था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम शावेज उर्फ सपेरा, उबेद उर्फ बीडी और अदि उर्फ दतुआ हैं। सभी आरोपी चक्कर की मिलक क्षेत्र के निवासी हैं और इन पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक अन्य आरोपी मोनू उर्फ मोलू अब भी फरार है।
पुलिस ने की जांच
गिरफ्तारी के समय ये आरोपी फिर से वारदात की योजना बना रहे थे। फरार आरोपी मोनू उर्फ मोलू की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। तीनों आरोपियों पर पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बरामद सामान के आधार पर धाराओं में वृद्धि करते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।