Moradabad News: बंद घर से अचानक निकलने लगी लपटें, मच गया हड़कम्प

Moradabad News: थाना मझोला में एक बंद घर में भीषण आग लगने से घर का क़ीमती सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय परिवार राम नवमी के उपलक्ष्य में मंदिर गया हुआ था।;

Update:2025-04-06 14:44 IST

Moradabad News (Image From Social Media)

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना मझोला में एक बंद घर में भीषण आग लगने से घर का क़ीमती सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय परिवार राम नवमी के उपलक्ष्य में मंदिर गया हुआ था। नवरात्रि में माता के मंदिर में दर्शन करने परिवार के साथ घर में रहने वाले दोनों भाई भी गए थे।

क्षेत्र वासियों ने बताया कि अचानक घर से आग की भीषण लपटें निकलने लगीं। आसपास के लोगों ने मकान स्वामी और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने की आग की लपटें देख घर का ताला तोड़ कर पानी डाल कर आग बुझाने की कोशिश भी की। लेकिन तब तक काफी सामान आग की चपेट में आ गया था। फायर ब्रिगेड की टीम को भी आग पर काबू पाने में काफी देर लगी।

पूरा घटना क्रम ये था

थाना क्षेत्र के शाहपुर में विशन लाल उर्फ विष्णु दिवाकर का लांड्री का काम है ओर आसपास के कई अस्पताल का काम उनके पास रहता है। आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे विष्णु दिवाकर ने बताया कि वो अपने भाई रवींद्र प्रताप के साथ सपरिवार लालबाग स्थित काली के मंदिर गए हुए थे। वह मंदिर प्रांगण में ही थे कि तभी पड़ोसी ने फोन करके आग लगने की सूचना दी।

क्षेत्र वासियों की मदद से घर का ताला तोड़ कर आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन एंट्री नहीं मिली। बाद में फायर सर्विस की दो गाड़ियों ने पौने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित बताया कि घर पर रखा लाखों सामान जल कर राख हो गया है। 

Tags:    

Similar News