Moradabad News: श्री बालाजी महोत्सव के उपलक्ष में निकाली गई मंगल कलश यात्रा

Moradabad News: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी सेवा समिति कटघर मुरादाबाद के तत्वाधान में 10 अप्रैल 2025 को आयोजित श्री बालाजी महोत्सव के अवसर पर एक विराट कलश यात्रा निकाली गई।;

Update:2025-04-10 17:19 IST

Mangal Kalash Yatra   (photo: social media ) 

Moradabad News: बालाजी महोत्सव प्रारंभ होने से पूर्व महोत्सव को मनाने के स्थान को कलश पूजन कर बालाजी की मूर्ति स्थापित कर 5दिनों तक बालाजी महोत्सब मनाया जाता है।

मुरादाबाद में ये महोत्सव 1990 से स्थापित

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी सेवा समिति कटघर मुरादाबाद के तत्वाधान में 10 अप्रैल 2025 को आयोजित श्री बालाजी महोत्सव के अवसर पर एक विराट कलश यात्रा गांधीनगर स्थित राजाराम धर्मशाला से निकाली गई। कटघर होली का मैदान स्थित श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा श्री बालाजी महाराज की विशेष अनुकंपा से जगतगुरु जगदा चार्य साध्वी श्री राघवेंद्री जी महाराज के दिशा निर्देशन में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष हुई विशाल कलश यात्रा गांधीनगर स्थित राजाराम धर्मशाला से निकाली गई।

कलश यात्रा में मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित राजीव कुमार अग्रवाल एवं शिखा अग्रवाल के साथ-साथ जगतगुरु जगदा चार्य साध्वी श्री राघवेंद्री जी महाराज एवं उपस्थित लगभग 250 महिला भक्तों के साथ आचार्य प्रदीप कुमार ओझा द्वारा विशेष मंत्र उच्चारण कर श्री बालाजी महाराज का आव्हान किया गया और कलश पूजा की गई। कलश यात्रा में उपस्थित समस्त भक्तों का साध्वी द्वारा माथे पर तिलक लगाकर एवं उनको आशीर्वाद दिया गया। तत्पश्चात मंगल कलश यात्रा ढोल नगाड़ाें और बैंड बाजों की मधुर धुनों के साथ झूमते गाते आरंभ हुई मंगल कलश यात्रा में मुख्य आकर्षण शीश पर कलश धारण किए महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ की छवियों वाली साड़ियां पहन रखी थी।

251 मंगल कलश अपने सिर पर धारण किए

महिला भक्तों द्वारा 251 मंगल कलश अपने सिर पर धारण किए श्री बालाजी महाराज के जयकारे और भजन गीत गाते झूमते नाचते भगवान श्री गणेश भगवान शिव, माता काली, मां जगदंबे और श्री बालाजी महाराज की झांकियों के साथ यात्रा राजाराम धर्मशाला से आरंभ होकर हरपाल नगर के मुख्य मार्गो में विचरण करते हुए रामपुर रोड पर पहुंची और सभी को दर्शन देने के साथ-साथ आमंत्रण देते हुए डबल फाटक प्रभात मार्केट जहां पर ओम संस श्री महेश अग्रवाल एवं प्रिया अग्रवाल द्वारा मंगल कलश यात्रा का आरती उतारकर और फूलों की वर्षा करने के साथ-साथ सभी को लड्डू वितरण कर एवं ठंडा शरबत पिलाकर स्वागत किया गया। ओम संस श्री महेश अग्रवाल एवं प्रिया अग्रवाल द्वारा जगतगुरु जगदा चार्य साध्वी श्री राघवेंद्री जी महाराज को पुष्पमाला अर्पित कर एवं चरण छू कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

श्री बालाजी महोत्सव की उपलक्ष में निकाली गई मंगल कलश यात्रा

इसके पश्चात श्री बालाजी महोत्सव की उपलक्ष में निकाली गई मंगल कलश यात्रा महबुल्ला गंज कटघर बीच होते हुए बालाजी दरबार पहुंच कर संपन्न हुई मंगल कलश यात्रा में किसी को भी कोई भी समस्या ना उत्पन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कलश यात्रा के पूरे मार्ग में सतर्क नजर आया। इस अवसर पर गर्मी को देखते हुए पूरे रास्ते जहां एक और यात्रा में शामिल महिला भक्तों और कार्यकर्ताओं को ठंडे जल का वितरण कर उनके सूखते गलों को राहत दी गई तो वही यात्रा के साथ चल रहे समस्त पुलिसकर्मियों को भी ठंडे जल का वितरण किया गया। मंगल कलश यात्रा में सिर पर कलश धारण किए एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ की छवि की साड़ियां धारण किए महिलाओं के साथ जगतगुरु जगदा चार्य साध्वी श्री राघवेंद्री जी महाराज साथ-साथ चल रही थी और सभी को आशीर्वाद दे रही थी।

यात्रा में मुख्य रूप से मुख्य यजमान एवं उप महंत रवि राघव, आशीष अग्रवाल, श्यामलाल उस्ताद, अनुराग अग्रवाल, स्वराज कुमार ,ऋषभ वर्मा, रविकांत वर्मा ,कपिल रस्तोगी, अक्षय कुमार, सुनिल कुमार शर्मा, विपुल कुमार अग्रवाल ,मित मित्तल, अंजू राघव ,रीता सिंह ,गीता सिंह ,गुंजन अग्रवाल, उषा राठौर, मधु सिंह, नीलम रस्तोगी, सीमा शर्मा, निधि अग्रवाल, मीरा परमार, गीता सैनी, संतोष चौहान, कमलेश, प्रीति दुबे, नीलम रस्तोगी, मधु रस्तोगी, निर्मला चौहान, शारदा सैनी, लक्ष्मी, उषा सैनी, शारदा सैनी, पूनम सुनीता, लक्ष्मी बर्मा, सीमा अग्रवाल ,पूजा शर्मा, प्रेमवती सैनी, गुड्डी, सुनीता सैनी, गीता रस्तोगी आदि सहित श्री बालाजी सेवा समिति से जुड़े भक्तों के साथ साथ बड़ी संख्या में अलग-अलग शाखाओं के श्री बालाजी महाराज के भक्त उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News