Moradabad News: गर्भवती हुई युवती तब युवक ने निकाह करने से किया इनकार, थाने में धरने पर बैठी पीड़िता

Moradabad News: युवती ने थाने में जानकारी दी कि फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक ने पहले दोस्ती की और निकाह का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।;

Update:2025-02-27 21:59 IST

युवती गर्भवती हुई तब युवक ने निकाह करने से किया इनकार (Photo- Social Media)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत कलेक्ट्रेट ऑफिस पर एक युवती अपने साथ हुए साजिश और शोषण के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट करने के बाद भी कार्यवाही न होने पर धरने पर बैठ गई। मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के लोदीपुर के एक पीतल फैक्ट्री में काम करने वाली युवती का कहना है कि फैक्ट्री में काम करने वाले पांच लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

युवती ने थाने में जानकारी दी कि फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक ने पहले दोस्ती की और निकाह का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती गर्भवती हुई तब युवक ने निकाह करने से मना कर दिया। युवती ने जब युवक पर दबाव बनाया तो युवक ने युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दी है।

पूरा मामला ये है

युवती ने बताया कि थाना पाकबड़ा अंतर्गत लोदीपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है उसी फैक्ट्री में तालिब नामक एक युवक भी मजदूरी करता था। तालिब ने पहले युवती से दोस्ती की फिर निकाह की बात शुरू की और उसके घर आना जाना शुरू कर दिया। वह अधिकतर रात को 9 बजे तक घर पर ही रहता था।

निकाह करने से किया इनकार

इस बीचतालिब ने उससे निकाह की बात कहकर उससे कई बार शारीरिक सम्बन्ध बना लिए अब युवती गर्भवती हुई तो युवती ने तालिब से निकाह के लिए दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया। युवती ने बताया कि तालिब 8 महीने तक रात को लगभग 8/9 बजे तक आता जाता था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। जब उससे निकाह के लिए कहती तब इनकार करते हुए कहता कि मैंने तेरी वाली फिल्म बना रखी है उसे नेट पर अपलोड कर दूंगा।

युवती ने आगे कहा कि 6 फरवरी को जब वह 4 बजे के लगभग फैक्ट्री में काम करने गई तो तालिब ने उसके साथ मारपीट करते हुए गार्डरूम तक ले गया और अपने 5 साथियों उस्मान ,वशरूफ, अरकान और दो अन्य आरोपी के साथ पीड़िता का दुष्कर्म किया और इसकी वीडियो भी बनाई और कहा कि हमने तेरी वीडियो बना रखी है इसे वायरल कर देंगे।

और अगर तूने इस बात के बारे में किसी को बताया या पुलिस में गई तो तेरी हत्या कर देंगे। तालिब ओर उसके साथियों ने पीड़िता का एक्सीडेंट भी करवाया था इस बीच मुझे चोटें भी आई थी मेरा उन लोगों ने गला भी दबाया था।

पुलिस ने भी मदद नहीं की

मैं जब तालिब और अरकान के घर इसकी शिकायत करने गई तो उसके घरवालों ने भी गंदी गंदी गाली देकर भगा दिया मैंने अपने साथ हुई घटना की सूचना थाना पाकबड़ा पुलिस को दी तो फिर भी तालिब ने हमारे घर आकर मुझे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने भी मदद नहीं की।

Tags:    

Similar News