Moradabad News: किसानों के हंगामे और बवाल के बाद DM ने शुरू कराई जांच, भू माफिया के इशारे पर हुआ खेल
Moradabad News: किसानों के हंगामे और बवाल के बाद जब मुरादाबाद की तेज तर्रार जिलाधिकारी अनुज कुमार ने किसानों की जांच शुरू कराई तो उन्हें भू माफिया की कुछ जानकारी हुई तो जांच और तेज की गई।;
किसानों के हंगामे और बवाल के बाद DM ने शुरू कराई जांच, भू माफिया के इशारे पर हुआ खेल (photo: social media )
Moradabad News: मुरादाबाद में विगत दिनों में किसानों ने जमीन को लेकर छह दिनों तक चले धरना प्रदर्शन और हंगामे के पीछे शहर का एक होटल व्यवसाई माफिया निकला। इसी भू माफिया के इशारे पर किसानों ने हंगामा किया था। भू-माफिया ने अपने 5000 बीघा जमीन पर आवासीय प्लाट के प्रोजेक्ट के लिए किसानों से हंगामे के बाद सरकारी रिंग रोड का काम रुकवाया था।
किसानों के हंगामे और बवाल के बाद जब मुरादाबाद की तेज तर्रार जिलाधिकारी अनुज कुमार ने किसानों की जांच शुरू कराई तो उन्हें भू माफिया की कुछ जानकारी हुई तो जांच और तेज की गई। परन्तु अब जब उस जमीन के आसपास अंदर बाई पास के किसानों द्वारा मांग की गई तो जांच में फिर एक नया मोड आया।
अधिकारियों ने कार्यवाही का बनाया मन
जहां अन्दर बाई पास की मांग की जा रही है वहा पर जमीन नहीं हे, बल्कि दोनों ओर शहर के एक बिल्डर और होटल स्वामी की ना जाने कितने बीघा जमीन है और बिल्डर उस जगह पर अपना आवासीय प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है। इसी लिए किसानों से रिंगरोड के बीच अंदर बाईपास की मांग करवाकर जमीन ले ली थी। इसी के आस पास बिल्डर के दो चेलों ने भी जमीन खरीद रखी है ,वह भी इसी बिल्डर को फायदा पहुँचाने की नियत से। बिल्डर माफिया और किसान के इस गठजोड़ पर अब अधिकारियों ने कार्यवाही का मन बना लिया है। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जहां पर किसानों ने अन्दर बाईपास की मांग की है, वहा पर उन किसानों की कोई जगह नहीं है।
एक माह पूर्व बिल्डर और किसानों का ये गजब खेल समझ आने के बाद जिलाधिकारी ने एक जांच कमेटी बना कर इसकी जांच करवाई। जांच कमेटी ने आज अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अब जिलाधिकारी इसपर कई आर्यवाही करने जा रहे हैं।