Moradabad News: दलित परिवारों ने घर के आगे लगाए पलायन के पोस्टर, कहा- माफिया और दबंग जबरदस्ती मकान खरीद रहे

Moradabad News: पीड़ित राखी ने आगे बताया जिला अधिकारी से शिकायत कि परन्तु कोई मदद नहीं मिली। तथा उल्टे दबंग और माफिया लोग हमारी जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य करा रहे हैं।;

Update:2025-02-28 10:11 IST

दलित परिवारों ने घर के आगे लगाए पलायन के पोस्टर   (PHOTO: SOCIAL MEDIA )

Moradabad News: जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर शाम लगभाग 25 दलित परिवारों ने भू माफिया और दबंगों के डर से तंग आकर अपने घरों के आगे दीवारों पर पलायन के पोस्टर लगाए हैं। उन लोगों ने क्षेत्र के ही कुछ लोगों को घर से बाहर करने के आरोप लगाते हुए कहा कि वो आए दिन हमें धमकाते है, तो कभी पैसे का लालच देते है।

एक पीड़ित राखी पत्नी किशोर ने न्यूजट्रैक के सदस्य सुधीर गोयल से बात करते हुए बताया कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने उनकी पट्टे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। राखी ने आगे बताया कि हमने इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की थी। उसके बाद दबंग और भू माफियाओं ने पहले से भी ज़्यादा डराना धमकाना शुरू कर दिया।

जिला अधिकारी से शिकायत 

राखी ने आगे बताया हमने जिला अधिकारी से भी शिकायत कि परन्तु कोई मदद नहीं मिली। तथा उल्टे दबंग और माफिया लोग हमारी जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य करा रहे हैं। सन 1984 में पोने दो बीघा जमीन का आवंटन हुआ था जो ज्ञानी,अंगन, किशोर, सुरेश पुत्रगण गुलाब निवासी वीरपुर वरयार थाना मूंढापांडे के नाम से हुआ था। पीड़ितों ने बताया कि गांव में वाल्मीकि समाज के 9 घर है।

दबंग मुस्लिम समाज के लोग 

एक पीड़ित अमर ने बताया कि गांव में ये सभी दबंग मुस्लिम समाज के लोग हैं। जिसकी वजह से गांव के ही दबंग भू-माफिया निजाम हुसैन,नायब हुसैन,सायब हुसैन,तालिब अली, आरिफ़ अली, नाजिम,कौसर हाजी,मुबस्सर अली,इसरत अली आदि ने हमारी पट्टे की गई जमीन पर कब्जा कर लिया, जिसकी वजह से हम लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हैं।

इस बाबत मुरादाबाद के SP सिटी रणविजय सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि आज व्यस्तता के कारण में देख नहीं पाया, परन्तु ये जानकारी मिली है कि ये दो परिवारों का राजनीतिक मामला है। इसको धार्मिक रूप देना गलत होगा।

Tags:    

Similar News