Moradabad News: स्मार्ट सिटी के चक्कर में फड़ विक्रेता ठेला और रेड़ी वालों का हो रहा उत्पीड़न
Moradabad News: मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी के नाम पर बजरी रेडी, ठेला और फड नहीं लगने दी जाए रही है। इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व मुरादाबाद से बीजेपी के विधायक भी व्यापारियों के समर्थन में आ गए थे ।;
स्मार्ट सिटी के चक्कर में फ़ड विक्रेता ठेला और रेडी वालों का हो रहा उत्पीड़न (Photo- Social Media)
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी के नाम पर फ़ड विक्रेता, ठेला और रेडी वालों के उत्पीड़न किया जा रह है। इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व बीजेपी के मेयर विनोद अग्रवाल, मुरादाबाद से विधायक रितेश गुप्ता आमने-सामने थे।
मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी के नाम पर बजरी रेडी, ठेला और फड नहीं लगने दी जाए रही है। इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व मुरादाबाद से बीजेपी के विधायक भी व्यापारियों के समर्थन में आ गए थे । नगर आयुक्त और मेयर मुरादाबाद को व्यापारियों के साथ खरी खोटी सुनाई। परन्तु सत्तारूढ़ पार्टी का विधायक के हस्तक्षेप के बाद भी नगर निगम नहीं माना और मनमानी करने पर आतुर हैं।
नगर निगम अधिकारी और फड विक्रेता आये आमने-सामने जमकर हुई नोकझोंक
मुरादाबाद नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के नाम पर व्यापारियों और फड़ विक्रेताओं का उत्पीड़न करना कम नहीं किया है अभी कुछ दिनों पूर्व ही मुरादाबाद के नगर निगम में दुकानों का किराया बढ़ाने को लेकर हंगामा होता रहा, अब टाऊन हॉल के फड़ विक्रेता के साथ दबंगई दिखाते हुए नगर निगम के अधिकारी दैनिक फड़ विक्रेताओं के फड़ उखाड़ दिये उत्पीड़न।
इसी बीच एक फड़ विक्रेता ने नगर निगम के उत्पीड़न से तंग आकर अपनी दुकान का सामान नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्वयं ही फेंकना शुरू कर दिया और नगर निगम अधिकारी व फड़ विक्रेता के बीच काफी गर्मा गर्मी हुई। इस दौरान नगर निगम हाय हाय नगर आयुक्त मुर्दाबाद और नगर निगम के अधिकारी अजीत सिंह हाय हाय के नारे लगाने लगे।
ये सच बात है कि नगर निगम का स्मार्ट सिटी अभियान सिर्फ और सिर्फ सिविल लाइन क्षेत्र में ही दिखाई दे रहा है अगर मुरादाबाद सिटी की बात करे तो आप को मुरादाबाद का काशी राम नगर उपेक्षा का शिकार है यहां के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। गंदगी के ढेर पर रहने को मजबूर है। इतना ही नहीं स्मार्ट सिटी में बनी हुई सड़को को तो दोबारा तोड़ कर बनाया जा रहा है परन्तु टूटी सड़को को सही नहीं कराया जा रहा है।