Zila Panchayat Election UP 2021: बलरामपुर में सिर्फ 6 पंचायत सदस्यों वाली BJP की कैसे हुई जीत? पढ़ें इनसाइड स्टोरी
Zila Panchayat Election UP 2021: बलरामपुर जिले में सिर्फ 6 जिला पंचायत सदस्यों वाली बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी की निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय हो गया है।;
Zila Panchayat Election UP 2021: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सिर्फ 6 जिला पंचायत सदस्यों वाली बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी की निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय हो गया है। भारतीत जनता पार्टी से ज्यादा जिला पंचायत सदस्यों वाली सपा और बसपा हाथ पर हाथ धरे रह गईं। बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी निर्विरोध जीत में जिला प्रशासन की भूमिका बताई जा रही है। सपा उम्मीदवार किरन यादव ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन ने उनको नामांकन नहीं करने दिया। अब सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर सिर्फ 6 जिला पंचायत सदस्यों वाली बीजेपी की प्रत्याशी आरती तिवारी का निर्विरोध जीतना कैसे मुमकिन हुआ।
बलरामपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य पद की सीटों की बात करें तो यहां कुल 40 सीटें हैं जिसमें कुल भाजपा-6, सपा-11, बसपा-10, कांग्रेस-1 अन्य-12 पर जीत हासिल की है। सपा के पास 10 सदस्य हैं और बसपा के पास 11 जिला पंचायत सदस्य हैं, लेकिन 6 सदस्यों वाली बीजेपी का उम्मीदवार निर्विरोध जीत गया है। अब जिला प्रशासन पर सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सच में सपा प्रत्याशी को नामांकन नहीं करने दिया गया।
समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी व प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। सपा ने कहा है कि उनकी प्रत्याशी किरन यादव के घर को रात में ही छावनी में तब्दील कर दिया गया था और सुबह उन्हें घर से निकलने ही नहीं दिया गया। पूर्व मंत्री डॉ एसपी यादव ने बताया कि हमारे पूर्व विधायक मसूद खां और जिला अध्यक्ष रामनिवास मौर्या ने जब मामले में हस्तक्षेप किया तो पुलिस ने किरन यादव को घर से निकलने दिया, लेकिन उनका नामांकन पत्र छीन लिया।
आप खुद ही सुनें किरन यादव के लगाए आरोप
पूर्व मंत्री का यह भी आरोप है कि पुलिस किरन यादव के काफिले को स्कार्ट कर रही थी और काफी धीमी स्पीड में उन्हें थाना दर थाना घुमा रही थी जिससे नामांकन का अंतिम दिन समाप्त हो जाए। पुलिस महज 3:00 बजने का इंतजार कर रही थी।
नामांकन की सुबह समाजवादी पार्टी की घोषित प्रत्याशी किरन यादव ने एक वीडियो जारी कर खुद का नामांकन पत्र पुलिस द्वारा छीन लेने का आरोप भी लगाया था वह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ है जिसके बाद से ही पूर्व मंत्री डॉ एसपी यादव की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया।
पूरे मामले पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि आज आरती तिवारी ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है जो वैद्य है। अन्य किसी ने अपना नामांकन नहीं दाखिल किया है जिसके चलते आगामी 29 जून को आरती को जिला पंचायत अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा। वहीं पुलिस पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि पुलिस पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है।