Bareilly News: औरंगजेब बादशाह के बारे में मुस्लिम इतिहासकारों से हुई चूक, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

Bareilly News: बादशाह हमेशा चर्चे का मुद्दा रहे हैं, अभी समाजवादी पार्टी के नेता अबु आसीम आजमी के बयान को लेकर तिखी प्रतिक्रियाए आ रही है।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-03-04 20:36 IST

Maulana Shahabuddin Razvi  

Bareilly News: औरंगजेब बादशाह हमेशा चर्चे का मुद्दा रहे हैं, अभी समाजवादी पार्टी के नेता अबु आसीम आजमी के बयान को लेकर तिखी प्रतिक्रियाए आ रही है। इसी संदर्भ में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अबु आसीम आजमी का पक्ष लेते हुए कहा कि मोहम्मद मोहीयूद्दीन औरंगजेब आलमगीर बादशाह के बारे में अबु आसीम आजमी ने जो कुछ कहा वो उनका अपना नजरिया और सोच है। कोई व्यक्ति अपने किसी महापुरुष के बारे में कुछ भी विचार रखता है, तो यह विचार रखने और बोलने की आजादी भारत में सभी को हासिल है। भारत एक आजाद देश है, और सभी को ये अधिकार दिए गए हैं कि हर व्यक्ति शालीनता के साथ आजाद भारत में अपनी बात कह सकें।

मौलाना ने कहा कि सपा नेता अबु आसीम आजमी ने कोई भी ऐसी बात नहीं कही है जो देश द्रोह के दायरे में आती हो, जो लोग उनके खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा कायम करने और कानूनी कार्यवाही की बात कर रहे हैं, ये सब फूजुल की बातें हैं, उन्होंने देश के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा।

मौलाना ने कहा कि मुस्लिम बादशाह इंसान थे, और इंसान भूल और गलती से बना हुआ है। हां ये बात जरूर है कि मुस्लिम बादशाहों से कुछ गलतियां हुई है, चुकी ये भी इंसान थे। अगर इंसान से गलती न हो तो फिर वो "फरिश्ता" कहलाता है, और फरिश्तों से गलतियां नहीं होती।मौलाना ने आगे कहा कि अब पुराने जमाने की बातों को छोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए भारत की बात करना चाहिए। देश और प्रदेशो की तरक्की किस तरह होगी, उसकी बात करना चाहिए, देश विश्वगुरु बनने जा रहा है इसकी बात करना चाहिए, न कि हिन्दू मुस्लिम की बात की जाएं।

Tags:    

Similar News