Bareilly News: आपस में लड़ने से गोवंश की आंत निकली बाहर, पशुप्रेमी ने मौके कर पहुंच डॉक्टर से कराया इलाज

Bareilly News: मीरगंज में दो गोवंशो की आपस में लड़ाई हो गई जिसमे एक गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गया, लड़ाई में घायल गोवंश की आंत बाहर बाहर निकल गई।;

Update:2025-04-13 21:34 IST

आपस में लड़ने से गोवंश की आंत निकली बाहर, पशुप्रेमी ने मौके कर पहुंच डॉक्टर से कराया इलाज (Photo- Social Media)

Bareilly News: बरेली उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं का आतंक लगातार जारी है ।प्रदेश में आवारा पशुओं के हमले से सकड़ो लोगो की मौतें हो चुकी है । ताजा मामला मीरगंज से सामने आया है जहां दो गोवंशो की आपस में लड़ाई हो गई जिसमे एक गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गया, लड़ाई में घायल गोवंश की आंत बाहर बाहर निकल गई। घायल गोवंश की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पशु प्रेमी सुनीता सिंह मौके पर पहुंची और पशु चिकित्सक को फोन पर घायल गोवंश का उपचार कराया ।

सींग लगने से एक सांड की आंत बाहर आ गयी

पशु प्रेमी सुनीता सिंह ने बताया कि रविवार सुबह लगभग नौ बजे एडवोकेट जगदीश निवासी शेखूपुरा की उनके पास काॅल आयी कि दो आवारा सांड आपस में लड़ गये जिसमें सींग लगने से एक सांड की आंत बाहर आ गयी ।

सूचना मिलने पर मैं अपने भाई सुनील कुमार के साथ घटना स्थल पर पहुंची और पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ पशु सेवक राजेश कुमार को सूचित किया उनसे नं0 लेकर पशु चिकित्साधिकारी डा0 अवधेश को फोन किया उन्होंने बताया कि उनकी परीक्षा में ड्यूटी लगी है आज रविवार है इसलिए समस्या है आप राजेश को फोन कर लें ।

उनके द्वारा दुबारा राजेश को फोन करने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं किसी को भेजता हूं आप परेशान न हो 20 मिनट बाद ही समसपुर से डाॅ0 कांता प्रसाद वर्मा ने पहुंचकर मोहल्ला वासियों के सहयोग से पीड़ित सांड की शल्य चिकित्सा की इस पुण्य कार्य में भाई ओमेंद्र ने सांड को पकड़ने में बिशेष भूमिका निभाई इसके साथ ही एडवोकेट जगदीश , सुनील कुमार सहित पन्द्रह, बीस नगरवासियों सहित स्त्रियां बच्चे उपस्थित थे ।

Tags:    

Similar News