Bareilly News: कॉलेज गई तीन बहनें वापस नहीं पहुंचीं घर ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की तलाश
Bareilly News: परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गायब बहनों की तलाश शुरू कर दी है।;
Bareilly News (Image From Social Media)
Bareilly News: बुधवार को कॉलेज में पढ़ने के लिए गई तीन बहने घर वापस नहीं लौटने पर परिवार के होश उड़ गए ,काफी तलाश करने के बाद जब तीनो बहने घर नही पहुंची तो परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गायब बहनों की तलाश शुरू कर दी है ।
बिशारतगंज क्षेत्र की रहने वाली तीन बहने थाना अलीगंज क्षेत्र के एक इंटर कालेज में पढ़ाई करती है ।बुधवार को तीन बहने कॉलेज के लिए गई पर घर वापस नहीं आई काफी समय बीत जाने के बाद जब तीनो घर नही पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की काफी तलाश करने के बाद जब उनका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने मामले की जानकारी अलीगंज पुलिस को दी ।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीनो बहनों की तलाश शुरू कर दी हैं।
सूत्रों से पता चला है कि छात्राओ के पिता दिल्ली में सब्जी बेचने का काम करते है ,बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर बेटियों को उनकी मां ने डांट दिया था उसी बात से नाराज होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।
अलीगंज थाना प्रभारी राजित राम ने बताया कि तीन लड़कियां बुधवार को घर से स्कूल गई थी जिसके बाद उनका पता नही चला है ,परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है ।