Bareilly News: मीरगंज पुलिस ने नही की कार्यवाही , SSP के निर्देश पर पिता पुत्र पर मुकदमा दर्ज, पीड़िता ने दरोगा पर लगाया आरोप
Bareilly News: योगी राज में महिलाओं के प्रति पुलिस की गंभीर जिम्मेदारी है, लेकिन वहीं दूसरी ओर बरेली जिले के एक थाने में तैनात एक दरोगा ने एक महिला को धमकाया कि वह फैसला कर ले वरना उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देगा।;
मीरगंज पुलिस ने नही की कार्यवाही , SSP के निर्देश पर पिता पुत्र पर मुकदमा दर्ज (social media)
Bareilly News: योगी राज में महिलाओं के प्रति पुलिस की गंभीर जिम्मेदारी है, लेकिन वहीं दूसरी ओर बरेली जिले के एक थाने में तैनात एक दरोगा ने एक महिला को धमकाया कि वह फैसला कर ले वरना उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देगा। इसके बाद महिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के पास पहुंची और उन्हें अपनी पीड़ा बताई और फिर उन्होंने संबंधित थाने के प्रभारी को महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए और उसके बाद ही पीड़िता का मुकदमा दर्ज हो सका।
क्या और कहां का है पूरा मामला जानें
घटना मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गंगा के खादर क्षेत्र में बसे गांव अंबरपुर की है। पीड़ित महिला भामा देवी पत्नी नत्थू लाल निवासी गांव ठिरिया बुजुर्ग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसने गांव अंबरपुर क्षेत्र में अपने खेत में तटबंध के किनारे सौ पापुलर के पेड़ लगाए थे। महिला का आरोप है कि उसके खेत के पास खेत के मालिक गांव अंबरपुर निवासी अरविंद ने उन्हें उखाड़ दिया, जो सूख गए। जब उसने पेड़ों को उखाड़ने के बारे में पूछा तो अरविंद शर्मा ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट पर उतारू हो गया।
अगले दिन यानी 25 मार्च 2025 को जब वह अपने बेटे के साथ दोबारा अपने खेत पर गई तो अरविंद का बेटा राजित शर्मा हाथों में लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंच गया। और उसने गाली-गलौज व गंदे शब्दों का प्रयोग करते हुए लात-घूंसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो उसने उसे भी लाठी-डंडों से पीटा। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए, तब जाकर उसकी जान बची। अन्यथा वह मुझे मार डालता
महिला ने एसएसपी के पास पहुंचकर सुनाई आपबीती
बुजुर्ग पीड़ित महिला का यह भी आरोप है कि जब वह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने मीरगंज थाने गई तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। और उल्टा दरोगा कहने लगा कि फैसला कर लो नहीं तो तुम्हारे खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। इसके बाद थाने में कोई कार्रवाई न होता देख महिला एसएसपी अनुराग आर्य के पास गई और अपनी आपबीती बताते हुए लिखित तहरीर दी। जिस पर उन्होंने मीरगंज थाने को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए, जिस पर मीरगंज के अंबरपुर निवासी दो पिता-पुत्र आरोपी अरविंद और उसके रजित शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।