Bareilly News: बिजनेस में निवेश का झांसा देकर युवक के साथ ठगी, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Bareilly News: ठगों ने पंकज को एक बड़े बिजनेस प्लान में निवेश करने का झांसा दिया और पांच लाख रुपए की मांग की भरोसा कर पंकज ने अपनी पत्नी के नाम पर लोन लेकर यह रकम उनको दे दी ।;
बिजनेस में निवेश का झांसा देकर युवक के साथ ठगी, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Photo- Social Media)
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक से बिजनेस में मोटे मुनाफे का लालच देकर लाखों की ठगी और फिर धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
थाना बारादरी क्षेत्र के सिंधु नगर निवासी पंकज मिश्रा ने बताया कि कुछ महीने पहले शाहजहांपुर के केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक भवानी प्रसाद मौर्य के जरिए उनकी जान पहचान विपिन मौर्य नामक युवक से हुई विपिन ने खुद को बड़ा कारोबारी बताया और अपने कथित पार्टनर आदित्य लुनावत निवासी मुंबई का नाम लेकर भरोसे में ले लिया । दोनों ने पंकज को एक बड़े बिजनेस प्लान में निवेश करने का झांसा दिया और पांच लाख रुपए की मांग की भरोसा कर पंकज ने अपनी पत्नी के नाम पर लोन लेकर यह रकम उनको दे दी ।
आरोप है कि रुपए मिलते ही आरोपियों का असली चेहरा सामने आने लगा । विपिन और उसके भतीजे उत्सव ने एक फर्जी एग्रीमेंट बनाकर पंकज से जबरन साइन करवाएं इतना ही नहीं उसके दो क्रेडिट कार्ड भी ले लिए और ट्रांजैक्शन की कोशिश की जो असफल रही । बाद में पंकज को पता चला कि उसे मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी क्यूनेट के जाल में फंसा दिया गया है ।
पैसे मांगे तो मिली धमकी
पंकज ने जब रुपए वापस मांगे तो कई टालमटोल के बाद करीब 4,39,000 लौट आए लेकिन बाकी रकम कंपनी चार्ज के नाम पर हड़प ली गई । जब पंकज ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी पोल खोलना शुरू की तो उसे जान से मारने की धमकियां मिलने लगे उसे व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेजें गए जिसमे खुलेआम जान से मारने की बात की गई और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई ।
पीड़ित की शिकायत पर बारादरी थाना पुलिस ने आरोपी विपिन मौर्य ,उत्सव और आदित्य लुनावत के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।