Bareilly News: तहसील से लौटते समय वकील पर जानलेवा हमला, जानें क्या है मामला
Bareilly News: भरत कुमार ने बताया कि हमलावरों ने उनके साथ गाली गलौज की फिर धारदार हथियार और तमंचे से हमला कर दिया उन्होंने बताया कि यह हमलावार पहले भी उन्हें धमका चुके हैं।;
तहसील से लौटते समय वकील पर जानलेवा हमला (Photo- Social Media)
Bareilly News: बरेली जनपद की तहसील में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है शुक्रवार की देर शांत मऊचंद्पुर गांव के रहने वाले अधिवक्ता भरत कुमार पर चार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया हमलावरों ने उन्हें लहूलुहान करने के बाद मोबाइल फोन और दस हज़ार रुपए नगद लूट लिए पीड़ित अधिवक्ता ने इस मामले में घायल हो गए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अधिवक्ता पर धारदार हथियार और तमंचे से हमला
थाना आंवला क्षेत्र मे यह घटना उस वक्त हुई जब अधिवक्ता भरत कुमार तहसील से अपने गांव लौट रहे थे जैसे ही वह रामनगर मार्ग स्थित रेवती मोड़ के करीब 100 मीटर आगे पहुंचे घात लगाए चार हमलावरों ने उन्हें घेर लिया पीड़ित के अनुसार दो आरोपी ने उनके गांव के ही रहने वाले हैं जबकि दो की पहचान नहीं हो सकी।
भरत कुमार ने बताया कि हमलावरों ने उनके साथ गाली गलौज की फिर धारदार हथियार और तमंचे से हमला कर दिया उन्होंने बताया कि यह हमलावार पहले भी उन्हें धमका चुके हैं। घायल अवस्था में उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ हो गए जिससे आरोपी वहां से भाग खड़े हुए ।
वकीलों ने की सुरक्षा की मांग
मामले में सूचना पर थाना आवला पुलिस मौके पर पहुंची उपनिरीक्षक नितेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले अधिवक्ता के साथ घटना की पुष्टि हुई है जबकि लूट के आरोप की जांच की जा रही है ।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल पुलिस हमलावर की पहचान व गिरफ्तारी में जुटी हुई है। इस घटना से अधिवक्ता और आमजन में रोष है । वकीलों ने सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग की है।