Bareilly News: पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पंद्रह महिला और पुरुषों को किया गिरफ्तार, अश्लील सामग्री भी हुई बारामद
Bareilly News: महिलाओं ने बताया कि हम लोग सभी अलग-अलग स्थानों की हैं, अपने अपने परिवारों से अलग रहती हैं और रुपये कमाने के लालच व ऐशो अय्याशी करने के लिए देह व्यापार का कार्य करती है।;
पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पंद्रह महिला और पुरुषों को किया गिरफ्तार, अश्लील सामग्री भी हुई बारामद (Photo- Social Media)
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के थाना इज्जतनगर में पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए मौके से आठ पुरुष व सात महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने मौके से 28,500/- रुपये व अश्लील सामग्री भी बारामद किया है।
ऐशो आराम और अय्याशी के लिए करती थी देह व्यापार
थाना पुलिस द्वारा की गई पूछताछ पर महिलाओं ने बताया कि हम लोग सभी अलग-अलग स्थानों की हैं, अपने अपने परिवारों से अलग रहती हैं और रुपये कमाने के लालच व ऐशो अय्याशी करने के लिए देह व्यापार का कार्य करती है। ये मकान उर्मिला ने देह व्यापार करने के लिए किराये पर ले रखा है। उर्मिला ही यहां पर हम लोगों को बुलवा लेती है तथा ग्राहकों को बुलाकर रुपये लेकर धंधा करवाती है।
हम रुपये ऐशो आराम व अपने शौक पूरे करने के लिए ऐसा करते हैं, जिन ग्राहकों के पास नकद पैसे नहीं होते तो क्यूआर कोड से फोन पे पर डलवा लेती हैं। 1000 रुपये लेकर 2000 रुपये के बीच में जहां भी सौदा बन जाता है हम लोग ग्राहकों की पसन्द के हिसाब से सभी वैश्यावृत्ति करती हैं। आज भी हम लोग इन पुरुषों को बुलाकर रुपये कमाने के लिए इन पुरुषों की पसंद के हिसाब से बारी बारी से कमरे में जाकर वैश्यावृत्ति कर रही थी। हम सब महिलाओं से 28,500/- रुपये मिले हैं ये हमने वैश्यावृत्ति करके कमाये है तथा हम लोग अपने मोबाइल फोनो से भी फोन कर ग्राहकों को बुला लेते है।
गिरफ्तार अभियुक्त पुरुषों के विवरण
1. अभिषेक पटेल पुत्र बुद्ध सिंह निवासी ग्राम सिसिया थाना भुता जनपद बरेली
2. अफलाक पुत्र नवी अहमद निवासी मौहल्ला हबीबउल्लाह खां जनूबी थाना बीसलपुर पीलीभीत
3. वैभव गोयल पुत्र विजय कुमार निवासी 179/6 सिविल लाईन स्टेशन रोड थाना कोतवाली जनपद बरेली
4. अमर सिंह पुत्र नत्थूलाल निवासी मोहल्ला शान्ति विहार थाना सुभाषनगर बरेली
5. बुद्धसेन पुत्र रामलाल निवासी ग्राम कमऊआ थाना हाफिजगं बरेली
6. ताविश पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी मोहल्ला ग्यासपुर थाना बीसलपुर पीलीभीत
7. अखलाक पुत्र मुन्ने अंसारी निवासी मोहल्ला ग्यासपुर थाना बीसलपुर पीलीभीत
8. अजय सागर पुत्र धनीराम निवासी ग्राम महेशपुर अटरिया थाना सीबीगंज जिला बरेली
गिरफ्तार महिला अभियुक्तों का विवरण
1. ब्यूटी विश्वास पत्नी दुलाल विश्वास निवासी वार्ड नं0 06 सितारगंज थाना सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड
2. सर्वेश पत्नी प्रेम सिंह निवासी उदयपुर खास प्यारेलाल कालोनी डेलापीर थाना इज्जतनगर बरेली हाल पता मास्टर साहब का किराये का मकान संजयनगर थाना बारादरी बरेली
3. उर्मिला पत्नी चुन्नीलाल निवासी ढकिया थाना हाफिजगंज बरेली वर्तमान पता बन्नूवाल नगर सौ फुटा फौजी का मकान थाना इज्जतनगर बरेली
4. मलीना मिस्त्री पत्नी विकास मिस्त्री निवासी अरविन्द नगर कस्बा व थाना सितारगंज संजयनगर जनपद उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड
5. निशा पत्नी अनस खान निवासी झण्डा चौक शुकलागंज थाना शुकलागंज जनपद कानपुर हाल पता नाले के पास राजू का किराये का मकान थाना सुभाषनगर जनपद बरेली
6. पार्वती पत्नी झोनटू निवासी कृष्णानगर गली नं0 05 थाना नौदिया कलकत्ता पश्चिम बंगाल हाल पता संगीता का मकान ग्राम म्यूडि थाना भुता बरेली
7. फैमी पत्नी वाहिद निवासी धान मील के पास मोहल्ला लीची बाग थाना किला बरेली हाल पता मोहल्ला जगतपुर नये कब्रिस्तान के पास नाहिद का किराये का मकान थाना बारादरी बरेली
पुलिस के द्वारा बरामद की गई सामग्री
01 फोन क्यू आर कोड, 11 स्मार्ट फोन, 02 की पैड फोन, 28,500/- रुपये आदि अन्य समान
पुलिस ने पकड़े गए सभी अभियुक्तों का मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।