Bareilly News: दो दर्दनाक हादसों मे बच्चों सहित चार लोग हुए घायल, इलाज जारी
Bareilly News: पहले हादसे में दीवार गिरी दो लोग दबे, दूसरे हादसे मे दो मंजिला मकान का लेंटर गिरने से घर में मौजूद दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए,;
Bareilly News (Image From Social Media)
Bareilly News: जनपद में दो अलग अलग हादसों में चार लोग घायल हो गए हैं, सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पहला हादसा थाना कैंट क्षेत्र मे हुआ जहां मकान की बुनियाद खोदते वक्त पड़ोस के मकान की दीवार गिर गई, जहां दो मजदूर घायल हो गए। वहीं दूसरे हादसे मे दो मंजिला मकान का लेंटर गिरने से घर में मौजूद दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।
पहला हादसा थाना कैंट क्षेत्र के रामेश्वर धाम कॉलोनी में प्रदीप कुमार के मकान पर हुई जहां मजदूर डोरीलाल और राजेश मकान की बुनियाद खोदने का कार्य कर रहे थे तभी अचानक पड़ोस के मकान की दीवार गिर गई जिसमे दबकर दोनो मजदूर घायल हो गए। मकान मालिक और ठेकदार ने दोनो मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनों का उपचार जारी है ।
दूसरा हादसा थाना कोतवाली क्षेत्र के कसग्रान मे सुभाष वाटिका के पास हुई जहा सत्तर साल पुराना दो मंजिला मकान अचानक गिर गया जब मकान गिरा तो दो बच्चे मकान की दीवार में फंसने से घायल हो गए ,परिवार के लोगो ने बताया कि घटना के समय घर के सभी सदस्य राशन लेने के लिए गए हुए थे घर में केवल दो बच्चे थे जो मकान का ऊपरी हिस्सा गिरने से घायल हो गए दोनो बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अगर कोई शिकायत दर्ज कराएगा तो कार्रवाई की जाएगी।