Bareilly News: किशोरी को बहला फुसलाकर ले गये तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,जाने मामला
Bareilly News: मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक बालिका को क्षेत्र के ही गैर विरादरी के तीन सिरफिरे युवक बहला फुसलाकर भगा ले गये।;
Bareilly News: बरेली मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक बालिका को क्षेत्र के ही गैर विरादरी के तीन सिरफिरे युवक बहला फुसलाकर भगा ले गये। इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से दी गई तहरीर के तहत आरोपी तीन युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मामला मीरगंज कोतवाली क्षेत्र में एक पडोस के गांव का ही है। गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी नाबालिग पुत्री को गांव सिल्लापुर निवासी आयुष मौर्य और बब्लू मौर्य पुत्रगण मान सिंह एवं गांव नगरिया सादात निवासी रोहित मौर्य पुत्र लाखन मौर्य विगत 06 अप्रैल की सांय करीव 06 बजे बहला फुसलाकर भगा ले गये। पुत्री के शाम तक न मिलने पर उसे तमाम जगहों पर तलाशा गया लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
इस मामले में कोतवाली के एसओ प्रयागराज सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार की महिला की ओर से दी गई तहरीर पर तीनों आरोपियों आयुष मौर्य, बब्लू मौर्य, और रोहित मौर्य के खिलाफ वीएनएस की धारा 137(2) एवं धारा 87 के तहत मुकददमा दर्ज कर लिया गया है। और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर आरोपियों को गिरफतार कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगीथानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि किशोरी के परिजनों की तहरीर पर तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है ,जल्द ही आरोपी युवकों को पकड़ लिया जाएगा।