Bareilly News: खेत पर बनी झोपड़ी के अंदर सो रहे किसान की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या, क्षेत्र में दहशत
Bareilly News: मृतक धनपाल हर रोज की तरह रात को खेत पर बनी झोपड़ी में सोने गया था रात के अंधेरे में अज्ञात हमलावरों ने खेत में पहुंचकर झोपड़ी में सो रहे धनपाल को नजदीक से गोली मार दी।;
खेत पर बनी झोपड़ी के अंदर सो रहे किसान की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या (Photo- Social Media)
Bareilly News: बरेली फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में करतौली में बीती रविवार की रात एक दिन दहला देने वाली वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिला के रख दिया है गांव के पास खेत में बनी झोपड़ी में सो रहे व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी सोमवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर निकले तो खून से लथपथ शव देखकर सन्न रह गए मृतक की पहचान 50 वर्षीय धनपाल निवासी बिलसंडा के रूप में हुई है ।
झोपड़ी में सो रहे धनपाल को मारी दी
मृतक धनपाल हर रोज की तरह रात को खेत पर बनी झोपड़ी में सोने गया था रात के अंधेरे में अज्ञात हमलावरों ने खेत में पहुंचकर झोपड़ी में सो रहे धनपाल को नजदीक से गोली मार दी, गोली लगते ही धनपाल की मौके पर ही मौत हो गई ।
ग्रामीणों के मुताबिक रात को गोली चलने की जैसी आवाज तो सुनाई दी थी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया सोमवार सुबह जब कुछ ग्रामीण खेत की ओर गए तो उन्होंने झोपड़ी के पास खून फैला देखा और पास जाकर देखा तो धनपाल का शव पड़ा था उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना थी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मुकदमा दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टि यह सुनियोजित हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है फिलहाल अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।
धनपाल मूल रूप से बिलसंडा गांव का रहने वाला था लेकिन कुछ समय से वह अपनी ससुराल करौली गांव में रह रहा था घटना के समय उसका परिवार बिलसंडा गया हुआ था धनपाल की हत्या से करतौली और आसपास के गांव में दहशत का माहौल है।