Bareilly News: फौजी के घर लाखों की चोरी, पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी पत्नी
Bareilly News: घर में ताला पड़ा देख अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया ,लाखों की चोरी होने से पीड़िता के होश उड़ गए;
Bareilly News (Image From Social Media)
Bareilly News: बरेली फौजी के घर अज्ञात चोरों ने लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दिया है ।परिवार के लोग एक प्रोग्राम में शामिल होने गांव गए हुए थे घर में ताला पड़ा देख अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया ,लाखों की चोरी होने से पीड़िता के होश उड़ गए मामले की शिकायत पुलिस से की है ,पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
थाना कैंट क्षेत्र के बालाजी धाम कॉलोनी में चोरों ने एक फौजी के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है ।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया पीड़िता के पति भारतीय सेना में तैनात है और फिलहाल जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात है ।
पीड़िता निधि सिंह रविवार को अपने परिवार के साथ फरीदपुर स्थित पैतृक घर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में गई थी घर पर ताला लगा था इसी बीच सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसपैठ की और अलमारी व बक्सों में रखा कीमती सामान व नगदी लेकर फरार हो गए। मंगलवार सुबह पड़ोसी ने घर का ताला टूटा देखा तो तुरंत निधि सिंह को सूचना दी सूचना मिलते ही जब वह मौके पर पहुंची तो घर का नजारा देखकर वह सन्न्न रह गई अलमारी और बक्से खुले पड़े थे और सारा कीमती सामान घर से गायब था पीड़िता ने बताया पचास हजार रूपए नगद सोने का हार, कंगन, अंगूठियां सहित लाखों का सामान अज्ञात चोर चुरा कर ले गए पीड़िता ने कैंट थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है पुलिस सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक कर रही है और कॉलोनी के स्थानीय संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है।