Zila Panchayat Election UP 2021: कौन हैं आरती तिवारी? 21 साल की उम्र में निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय
Zila Panchayat Election UP 2021: 21 साल की बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी का निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय हो गया है।
Zila Panchayat Election UP 2021: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर 21 साल की बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी की निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। आरती तिवारी के परिवार का राजनीतिक गलियारे में रसूख रहा है। उनकी जीत में पारिवारिक रसूख की अहम भूमिका रही है। आप इसका अंदाजा इसी लगा सकते हैं कि आरती के नामांकन में न सिर्फ जिले की चारों विधानसभा सीटों से चारों विधायक बल्कि कैसरगंज संसदीय सीट से सांसद बृज भूषण शरण सिंह स्वयं उनके नामांकन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। आरती की जीत की घोषणा 29 जुलाई को औपचारिक रूप से किया जाएगा।
नामांकन के अंतिम दिन आरती तिवारी ने अपना दो सेट में नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में दाखिल किया जबकि उनके सामने किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा जिसके चलते आरती का निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय हो गया है। जिले के तराई क्षेत्र परसा गांव की रहने वाली आरती तिवारी वार्ड नंबर 17 चौधरीडीह से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ी थी। उनके चाचा श्याम मनोहर तिवारी ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें उनके क्षेत्र से जीत दिलाई।