Lucknow News: लखनऊ में पत्रकार से मोबाइल छीनकर भागे 2 शातिर लुटेरों को वजीरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्कूटी से दिया था घटना को अंजाम

Lucknow News: वजीरगंज थाने के इंस्पेक्टर ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद पीड़ित पत्रकार की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन किया।;

Update:2025-03-04 20:30 IST

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार देर रात KGMU से मरीज को देखकर लौट रहे निजी चैनल के पत्रकार आशीष मिश्रा के साथ मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद सोशल मीडिया पर लखनऊ पुलिस की गश्त व कार्यशैली पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए थे। इस मामले को पुलिस ने बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए 72 घंटों में ही घटना का खुलासा करते हुए 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से लूट के मोबाइल के साथ एक अन्य चोरी का मोबाइल और स्कूटी बरामद हुई है। 

KGMU से लौटते समय गुलाब टॉकीज के पास हुई थी लूट की घटना

आपको बताते चलें कि कैसरबाग स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी के रहने वाले आशीष मिश्रा एक निजी चैनल में पत्रकार हैं। शुक्रवार देर रात वे KGMU में भर्ती अपने एक परिचित मरीज को देखने के लिए गए थे। मरीज का हाल चाल लेने के बाद वे घर अधिक दूर न होने के कारण पैदल ही अपने घर वापस आने लगे। कुछ दूर चलने पर उन्होंने ई-रिक्शा कर लिया। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि ई रिक्शा पर बैठकर वे अपने आईफोन में कुछ जरूरी मेसेज चेक कर रहे थे, तभी गुलाब टॉकीज के पास पहुंचते ही स्कूटी सवार दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर ले गए। आनन फानन में उन्होंने ई-रिक्शा रुकवाया और दौड़कर बदमाशों का पीछा किया लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। 

200 CCTV कैमरे चेक करके लुटेरों को 72 घंटे में किया गिरफ्तार

वजीरगंज थाने के इंस्पेक्टर ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद पीड़ित पत्रकार की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन किया। इस दौरान पुलिस की ओर से घटनास्थल के आसपास लगे करीब 200 CCTV कैमरों की जांच की गई। जिसके बाद शातिर लुटेरों का पता चलते ही महज 72 घंटे में ही घटना का खुलासा करते हुए मंगलवार को शहीद स्मारक के पास से घटना को अंजाम देने वाले तैय्यब और मो. सद्दाम नामक दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से लूटा हुआ आईफोन, एक अन्य चोरी का मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी बरामद हुई है।

Tags:    

Similar News