Lucknow Fire News: आलमबाग थाना क्षेत्र में पूजा घर में जल रही अगरबत्ती की चपेट में आया कमरा, सबकुछ जलकर हुआ खाक, दमकल विभाग ने पाया काबू
Lucknow News: मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस आग की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है...;
Lucknow News Today Fire Broke Out in a House in Alambagh Police Station Area
Lucknow Fire News: घर में बने किचन या पूजा घर में अक्सर जरा सी लापरवाही के चलते कोई न कोई अनहोनी हो ही जाती है। ऐसा ही कुछ मंगलवार को लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित मवैया चौराहे के पास बने एक घर में देखने को मिला, जहां घर के कमरे में बने पूजा घर में जल रही अगरबत्ती ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग की चपेट में आने से सारा सामान जल गया। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस आग की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
पूजा के लिए सुलगाई थी अगरबत्ती, कमरे में लगी आग से मचा हड़कंप
मिली जानकारी के अनुसार, मवैया क्षेत्र स्थित एक घर के कमरे में परिवार ने पूजा घर बनाया था। मंगलवार को पूजा घर में अगरबत्ती सुलगाकर परिवार के लोग इधर उधर हो गए। धीरे धीरे सुलगती अगरबत्ती ने आस पास रखे कपड़े व अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरे कमरे में आग लग गई। कमरे से निकल रहीं आग की लपटों को देखकर हड़कंप मच गया। पूरे इलाके में मची अफरा तफरी के बीच स्थानीय लोग घर के बाहर जमा होने लगे और इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग को दी गई।
दमकल विभाग के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का किया प्रयास
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग फायर टेंडर के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। फायर टेंडर के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने ऊनी सूझबूझ से एक दूसरे की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। थोड़ी देर में 1 फायर टेंडर के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों आनन फानन में हौज लाइन बिछाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दमकल कर्मियों ने बताया कि इस आग की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वहीं, कमरे में रखी मेज, कुर्सी, कपड़े आदि के साथ लगभग सारा सामान जलकर खाक हो गया है। आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है।