Lucknow News: 'शादी की तैयारियों के लिए गया था परिवार... मौका पाकर चोर ने ज्वैलरी और नगदी पर किया हाथ साफ', ठाकुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में बीते 11 फरवरी को एक घर में देर रात हुई चोरी की घटना का मंगलवार को ठाकुरगंज पुलिस ने खुलासा करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।;
Lucknow News (Image From Social Media)
Lucknow News: लखनऊ में शादी के सीजन में सुने पड़े घरों पर चोरों की नजर तेज होती जा रही है। लिहाजा, आये दिन राजधानी के किसी ने किसी इलाके में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में बीते 11 फरवरी को एक घर में देर रात हुई चोरी की घटना का मंगलवार को ठाकुरगंज पुलिस ने खुलासा करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान शातिर चोर के कब्जे से चोरी की करीब 1 लाख की ज्वैलरी और नगदी बरामद की है।
भांजे की शादी की तैयारियों के लिए गया था परिवार
थाना ठाकुरगंज के इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि बीते 11 फरवरी को वादिया की ओर से तहरीर देते हुए बताया गया था कि वादिया का परिवार अपने भांजे की शादी की तैयारियों के लिए अपने भांजे के घर गया हुआ था। उस दौरान घर पर कोई अन्य व्यक्ति नहीं रुका था। देर रात घर सुनसान होने और अंधेरे का फायदा उठाकर किसी अज्ञात चोर ने ज्वैलरी और 18 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया।
पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी का माल किया बरामद
पुलिस टीम के अनुसार, मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए सर्विलांस व लोकल इनपुट की मदद से अभियुक्त की तलाश शुरू की गई। तेजी से हो रही तलाश के बीच मंगलवार को मिश्रीबाग बन्धा थाना क्षेत्र ठाकुरगंज से नसीम उर्फ टेंची नाम के शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से करीब 1 लाख की कीमत की जवैलरी जिसमें एक मांग टीका पीली धातु, एक जोड़ी पाजेब सफेद धातु, चार बिछुआ सफेद धातु नग लगे हुए बरामद हुए हैं। इसके साथ 500-500 के कुल 36 नोट कुल 18 हजार रूपये भी नगद बरामद किए गए हैं।