जीवनदायिनी के चक्के थमे, सकते में मरीज चन्दौली... ... Ambulance strike in UP: यूपी में एंबुलेंस हड़ताल, एक क्लिक में जानें प्रदर्शन से जुड़ा हर अपडेट

जीवनदायिनी के चक्के थमे, सकते में मरीज

चन्दौली जनपद में मरीजों को जीवन देने वाले 49 एंबुलेंसों के पहिये ठप होगये है। जिला मुख्यालय पर एम्बुलेंसों को खड़ा कर कर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे मरीजों को भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है। एम्बुलेंस कर्मी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर चेतावनी दे रहे थे जिस पर सुनवाई नहीं होने के कारण उन्होंने सोमवार को चंदौली जिला चिकित्सालय के समीप प्रदर्शन करते हुए जिले में चलने वाले सभी 49 एंबुलेंसों, 108 और 102 को खड़ा कर मरीजों को सकते में डाल दिया है।एंबुलेंस नहीं चलने से गंभीर रोगों के मरीज बेहद परेशान है।

Update: 2021-07-26 09:01 GMT

Linked news