बुलंदशहर: 102, 108 एम्बुलेंस चालको की हड़ताल, 80 के... ... Ambulance strike in UP: यूपी में एंबुलेंस हड़ताल, एक क्लिक में जानें प्रदर्शन से जुड़ा हर अपडेट
बुलंदशहर: 102, 108 एम्बुलेंस चालको की हड़ताल, 80 के छक्के जाम, 8 की आपातकाल सेवा जारी
बुलंदशहर में मानदेय न मिलने पर आपातकालीन सेवा में लगे एम्बुलेंस चालकों ने आज एक दिवसीय हड़ताल कर 108, 102 एम्बुलेंस के चक्के जाम कर दिये। जनपद की 80 एम्बुलेंस चालको ने खड़ी कर धरना प्रदर्शन किया, हालांकि आपातकाल के लिए जनपद भर में महज 8 एम्बुलेंस की सेवा चालू रखी गयी है। यूपी में रोगियों को आपातकालीन सेवा मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा 102, 108 नंबर की एंबुलेंस वाहन एजेंसियों के माध्यम से संचालित की गई , ताकि रोगियों को समय पर इलाज मुहैया कराने के लिए पास के अस्पताल तक पहुंचाया जा सके। हालांकि आज बुलंदशहर में भी एम्बुलेन्स चालकों ने मानदेय न मिलने के कारण एंबुलेंस खड़ी कर पहिए जाम कर दिए हैं और एंबुलेंस सेवा बाधित कर दी है।
Update: 2021-07-26 09:35 GMT