शाहजहांपुर: एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल


प्रदेश भर में एम्बुलेंस चालाक पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। एंबुलेंस कर्मियों ने तीन दिन के शांति पूर्ण धरने के बाद बरेली के रबर फैक्ट्री मैदान में अपनी सेवाओं को रोक कर धरना प्रदर्शन शुरू किया। उन्होंने मांग पूरी ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी।
दरअसल पूरा मामला जनपद बरेली के रबड़ फैक्ट्री मैदान का है। जहां पर जिले के सभी सरकारी एंबुलेंस और उनके कर्मचारियो ने अपनी एम्बुलेंस को रबड़ फैक्ट्री मैदान में खड़ा कर दिया। एंबुलेंस कर्मियों की मांग है कि सरकार निजी कंपनी जिसके अधीन वह काम कर रहे हैं वह उनकी मांगों को पूरा करे। मौके पर पहुंचे कुछ अधिकारियों ने भी सभी कर्मियों का हाल जाना।
पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर लगातार एंबुलेंस कर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को लेकर कोई सुनवाई नहीं की गई जिससे आक्रोशित होकर एंबुलेंस कर्मियों ने आज विशाल प्रदर्शन शुरू कर दिया।


Update: 2021-07-26 12:29 GMT

Linked news