फर्रुखाबाद: सरकारी एंबुलेंस चालकों का आंदोलन
उत्तर प्रदेश में सरकारी एंबुलेंस चालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर 108 व 102 के ईएमटी व पायलट ने शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित जिला अस्पताल लोहिया में एंबुलेंस कार्यालय पर कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया। सरकारी एंबुलेंस चालकों की हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
एंबुलेंस कर्मियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि दूसरे कंपनी को नए सिरे से एंबुलेंस मेंटेनेंस का ठेका दिया जा रहा है। उनका कहना है की पुराने कर्मियों को सरकार गुमराह करने नये कर्मियों की तैनाती कर रही है जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं। कंपनी का टेंडर बदलने से उन लोगों की सैलरी फंस गई है जिससे उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था है जिले की चरमरा गई है।
Update: 2021-07-26 18:47 GMT