Amit Shah Speech: अमित शाह का संबोधन
अमित शाह का संबोधन - निषाद पार्टी की रैली में अमित शाह ने जहां जय श्रीराम के नारों के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर तारीफ की। अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी में अब माफियाराज खत्म हो गया है। गुंडे माफिया या तो जेल में या यूपी छोड़कर भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि सपा बसपा ने सिर्फ अपना विकास किया यूपी को गर्त में धकेले रखा। जब से भाजपा सरकार आई है यूपी में विकास की गंगा बह रही है। योगी आदित्यनाथ ने वह करके दिखाया है जो कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा आज माफियाओं के घर पर बुलडोजर चलावाया। गरीबों, युवाओं, किसानों के विकास के लिए तमाम योजनाएं चलाई। उन्होंने कहा कि यूपी आज एक्सप्रेसवे प्रदेश के रुप में अपनी पहचना बनाई है। यह तब साकार हो पाया है जब भाजपा की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जब आया था महामारी से पूरी दुनिया दहशत में थी तो योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उस वक्त सराहनीय कार्य करके लाखों लोगों की जान बचाई। जिसकी प्रशंसा दुनिया भर में हुई। अमित शाह ने निषादों को साधते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ और संजय निषाद की मांग पर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके लिए अलग मत्स्य विभाग बनाया। जिसके लिए हजारों करोड़ का बजट दिया और आज मछुआरों के विकास के कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन्हें क्रेडिट कार्ड मिला है। जिससे उनका विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी जो प्रमुख मांगे हैं उसको भी वह पूरा करने का काम करेंगे। अमित शाह ने विपक्षी पार्टियां पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जातिवादी पार्टियां अपना विकास करने में लगी रहीं। आज हम सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रहे हैं। यूपी में आज जहां आस्था का विकास हो रहा है, वहीं विकास की योजनाएं तेजी से दौड़ रही हैं। उन्होंने अयोध्या में भव्य राम मंदिर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन का मुद्दा भी उठाकर जय श्रीराम के नारे लगवाकर हिंदुत्व को भी धार दे गए। अमित शाह ने कहा कि आज गरीबों को गैस कौन दे रहा है, हर गरीब के घर में शौचालय कौन बनवा रहा है, हर गरीब को मुफ्त राशन कार्ड कौन दिया, हर गरीब के घर बिजली कौन पहुंचाया? यह सब कार्य जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने और यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो जमीन पर ये योजनाओं दिखाई दे रही हैं।