Amit Shah in Lucknow: निषाद रैली फ्लॉप, 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों ने जताया विरोध
Amit Shah in Lucknow: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ में हैं। अमित शाह के प्रोग्राम का लाइव अपटेड जानने के लिए बने रहे न्यूज ट्रैक के साथ...
Amit Shah in Lucknow: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) लखनऊ में हैं। अमित शाह की लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में रैली (Amit Shah rally at Ramabai Ambedkar ground in Lucknow)। सरकार बनाओ अधिकार पाओ रैली थी ( 'Sarkar Banao, Adhikar Pao' rally)। इस रैली का आयोजन भाजपा और निषाद पार्टी ने किया था (Rally organised by the BJP and Nishad Party)। केंद्रीय गृह मंत्री शाह का इसके बाद गवर्नमेंट पालीटेक्निक में भी कार्यक्रम है (Shah another programme at a government polytechnic)।
अमित शाह का संबोधन - निषाद पार्टी की रैली में अमित शाह ने जहां जय श्रीराम के नारों के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर तारीफ की। अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी में अब माफियाराज खत्म हो गया है। गुंडे माफिया या तो जेल में या यूपी छोड़कर भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि सपा बसपा ने सिर्फ अपना विकास किया यूपी को गर्त में धकेले रखा। जब से भाजपा सरकार आई है यूपी में विकास की गंगा बह रही है। योगी आदित्यनाथ ने वह करके दिखाया है जो कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा आज माफियाओं के घर पर बुलडोजर चलावाया। गरीबों, युवाओं, किसानों के विकास के लिए तमाम योजनाएं चलाई। उन्होंने कहा कि यूपी आज एक्सप्रेसवे प्रदेश के रुप में अपनी पहचना बनाई है। यह तब साकार हो पाया है जब भाजपा की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जब आया था महामारी से पूरी दुनिया दहशत में थी तो योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उस वक्त सराहनीय कार्य करके लाखों लोगों की जान बचाई। जिसकी प्रशंसा दुनिया भर में हुई। अमित शाह ने निषादों को साधते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ और संजय निषाद की मांग पर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके लिए अलग मत्स्य विभाग बनाया। जिसके लिए हजारों करोड़ का बजट दिया और आज मछुआरों के विकास के कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन्हें क्रेडिट कार्ड मिला है। जिससे उनका विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी जो प्रमुख मांगे हैं उसको भी वह पूरा करने का काम करेंगे। अमित शाह ने विपक्षी पार्टियां पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जातिवादी पार्टियां अपना विकास करने में लगी रहीं। आज हम सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रहे हैं। यूपी में आज जहां आस्था का विकास हो रहा है, वहीं विकास की योजनाएं तेजी से दौड़ रही हैं। उन्होंने अयोध्या में भव्य राम मंदिर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन का मुद्दा भी उठाकर जय श्रीराम के नारे लगवाकर हिंदुत्व को भी धार दे गए। अमित शाह ने कहा कि आज गरीबों को गैस कौन दे रहा है, हर गरीब के घर में शौचालय कौन बनवा रहा है, हर गरीब को मुफ्त राशन कार्ड कौन दिया, हर गरीब के घर बिजली कौन पहुंचाया? यह सब कार्य जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने और यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो जमीन पर ये योजनाओं दिखाई दे रही हैं।
लखनऊ में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "सपा, बसपा ने सिर्फ़ अपनी जातियों का काम क़िया। 2019 में एक रैली के दौरान संजय निषाद और साध्वी निरंजन ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने निषाद समाज के लिये अलग मंत्रालय बनाने की मांग की थी, जिसकी मांग मोदी ने पूरी की।"
लखनऊ में अमित शाह की रैली स्थल पर कुर्सियां चलने की खबर सामने आई है। खबर है कि 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को पुलिस द्वारा भगाये जाने पर अभ्यर्थियों ने कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी।
रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, "मैं आप सभी को पूछना चाहता हूं कि ये सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश और प्रदेश में शासन किया, आपको क्या दिया? मोदी जी की सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर उठाने के लिए गैस, शौचालय, घर, स्वास्थ्य बीमा जैसी अनेक सुविधाएं दी।"
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली रमाबाई मैदान में हो रही है। इस रैली को गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद समेत बीजेपी और निषाद पार्टी के तमाम नेता मौजूद हैं। इस रैली को संबोधित करते हुए संजय निषाद ने जहां बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया और निषादों को न्याय दिलाने की बात कही। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निषादों के समर्थन में अपनी आवाज समय-समय पर बुलंद करने की बात को दोहराया। उन्होंने कहा कि 2015-16 में क्या अव्यवस्था थी क्या माहौल पैदा किया गया था यह किसी से छिपा नहीं है।
सीएम योगी ने डॉ संजय निषाद की हत्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब डॉक्टर संजय निषाद की हत्या की साजिश रची गई थी तो उस वक्त मैं सांसद रहते हुए इसका विरोध करते हुए डॉक्टर संजय निषाद की मदद की थी। उन्हें जेल से मेडिकल कॉलेज तक भर्ती कराने में सहयोग किया था और उनकी पूरी मदद की थी। इसलिए निषाद पार्टी और उनका पूरा समाज अब बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने जा रहा है और एक बार फिर से सरकार बनाने के लिए वह भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी के गठबंधन को अपना समर्थन देकर विरोधियों के मुंह पर ताला लगाएं। सीएम योगी ने मंच से जय जय श्रीराम के नारे निषादराज की जय के नारे के साथ आस्था के जरिए भी लोगों को लोगों का भरोसा जीतने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भगवान राम और निषादराज की जिस प्रकार से मित्रता थी उसी तरह भाजपा और निषाद पार्टी का गठजोड़ हुआ है और अब 2022 में मिलकर हम एक बार फिर से गठबंधन की सरकार बनाएंगे।
अमित शाह रमाबाई रैली स्थल पहुँचे
दिल्ली की FICCI की 94वीं वार्षिक सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "1927 से लेकर आज तक देश के विकास में FICCI का जो योगदान है, अब मौका है कि उसको कईं गुना बढ़ाकर सार्थक तरीके से देश के विकास को बढ़ाने के लिए आप लोग आगे आएं और नए नए क्षेत्रों को आप भी छुएं।"