Lucknow News: खुन-खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में लगा विशेष शिविर: छात्राओं के अधिकारों की आवाज उठाने और आत्मनिर्भर बनने की मिली प्रेरणा

यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी पर पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता शिविर के दूसरे चरण में डिजिटल साक्षरता के लिए युवा पर एक पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।;

Report :  Virat Sharma
Update:2025-02-07 20:31 IST

Lucknow News-Photo-Social Media

Lucknow News: राजधानी के खुन-खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत युवा भारत के लिए और युवा डिजिटल साक्षरता विषय पर आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत सरस्वती वंदना और राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ की गई। इस अवसर पर सामाजिक बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रवक्ता, लेखक और समाजसेवी दीपक मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

शास्त्रों में शक्ति का स्वरूप दुर्गा और ज्ञान का स्वरूप सरस्वती है: दीपक मिश्रा

शिविर के पहले बौद्धिक सत्र में श्री दीपक मिश्रा ने छात्राओं को नारी शक्ति और समाजवाद पर प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति अत्यधिक बलशाली है, हमारे शास्त्रों में शक्ति का स्वरूप दुर्गा और ज्ञान का स्वरूप सरस्वती है।" उन्होंने आगे कहा कि समाज में सच्चा समाजवाद तभी आएगा जब स्त्री और पुरुष समान होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि समाज में आज भी स्त्रियों को समान दर्जा नहीं मिलता, जिसे हमें अपनी सोच और व्यवहार से बदलने की आवश्यकता है। अंत में उन्होंने छात्राओं को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।

यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी पर पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता

शिविर के दूसरे चरण में डिजिटल साक्षरता के लिए युवा पर एक पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने डिजिटल संसार के लाभ और हानियों पर कई शानदार पोस्टर और स्लोगन प्रस्तुत किए। पोस्टर प्रतियोगिता में कृतिका सोनकर (बीए प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान, शिवानी (बीए प्रथम वर्ष) ने द्वितीय स्थान और रमा गुप्ता (बीए द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, स्लोगन प्रतियोगिता में भूमि सक्सेना (बीए द्वितीय वर्ष) ने प्रथम स्थान, बुलबुल सक्सेना (बीए द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय स्थान और मुस्कान गुप्ता (बीए तृतीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को मेडल प्रदान किए गए।

अतिथियों का विचार और धन्यवाद ज्ञापन

इस कार्यक्रम में प्रो. माधुरी यादव और डॉ. रिचा मुक्ता ने भी छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंशु केडिया ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और उन्हें मोमेंटो प्रदान किए। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

शिविर का आयोजन

सप्त दिवसीय इस विशेष शिविर का आयोजन प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों श्रीमती सुनीता यादव और डॉ. अनामिका सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags:    

Similar News