Argentina vs France Final: 36 साल बाद अर्जेंटीना... ... Argentina vs France Final: 36 साल बाद अर्जेंटीना बना विश्व चैंपियन, पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को दी मात

Argentina vs France Final: 36 साल बाद अर्जेंटीना बना विश्व चैंपियन, पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को दी मात

Argentina vs France Final: फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर इतिहास रच दिया। अर्जेंटीना ने 36 साल बाद विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में यह खिताब अपने नाम किया था। बता दें 120 मिनट के बाद भी विश्व कप के चैंपियन का फैसला नहीं हो सका है और दोनों टीमों का स्कोर 3-3 से बराबरी पर रहा। 90 मिनट में 2-2 की बराबरी के बाद 30 मिनट के एक्सट्रा टाइम में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किया। पहले मेसी ने 109वें मिनट में बढ़त दिलाई, फिर 117वें मिनट में एमबाप्पे ने पेनल्टी से गोल कर न सिर्फ हैट्रिक जमाई बल्कि टीम को 3-3 से बराबरी भी करवा दी। इसके बाद मैच का परिणाम पेनल्टी शूटआउट से निकला। जिसमें मेसी की अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर इतिहास रच दिया। 

Update: 2022-12-18 18:01 GMT

Linked news