Argentina vs France Final: 36 साल बाद अर्जेंटीना बना विश्व चैंपियन, पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को दी मात
Argentina vs France Final Match Live Score: कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप का आज फाइनल मुकाबला है। फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच कतर के लुसैल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम को 8 बजकर 30 से शुरू होगा।;
Argentina vs France Final: फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर इतिहास रच दिया। अर्जेंटीना ने 36 साल बाद विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में यह खिताब अपने नाम किया था। बता दें 120 मिनट के बाद भी विश्व कप के चैंपियन का फैसला नहीं हो सका है और दोनों टीमों का स्कोर 3-3 से बराबरी पर रहा। 90 मिनट में 2-2 की बराबरी के बाद 30 मिनट के एक्सट्रा टाइम में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किया। पहले मेसी ने 109वें मिनट में बढ़त दिलाई, फिर 117वें मिनट में एमबाप्पे ने पेनल्टी से गोल कर न सिर्फ हैट्रिक जमाई बल्कि टीम को 3-3 से बराबरी भी करवा दी। इसके बाद मैच का परिणाम पेनल्टी शूटआउट से निकला। जिसमें मेसी की अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर इतिहास रच दिया।
दोनों टीमें जीत चुकी हैं दो-दो बार विश्वकप:
फीफा विश्वकप का फाइनल मुकाबला रविवार यानी आज कतर के लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच पर आज पूरी दुनिया की निगाहें रहने वाली है। कतर में पिछले एक महीने से फुटबाल के सबसे बड़े महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। इस महामुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस की टीम अर्जेंटीना से भिड़ेगी। अर्जेंटीना के लिए इस विश्वकप की शुरुआत काफी चौंकाने वाली रही थी। जब उसे सऊदी अरब से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमें दो-दो बार इस टूर्नामेंट को जीत चुकी हैं। फ्रांस 1998 और 2018 में चैंपियन बना था। दूसरी तरफ अर्जेंटीना की टीम ने 1978 और 1986 में यह खिताब अपने नाम किया था। अर्जेंटीना की टीम को इस ट्रॉफी का पिछले 36 सालों से लंबा इंतज़ार है। आज देखना होगा कि क्या मेसी अपने देश के लिए यह करिश्मा दोहरा पाते हैं या नहीं...?
फाइनल मैच में इस प्रकार हैं दोनों टीमें:
अर्जेंटीना: लियोनेल मेसी (कप्तान) एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), जूलियन अल्वारेज, नाहुएल मोलिना, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, एंजो फर्नांडीज, एलेक्सिस मैक एलिस्टर और एंजेल डी मारिया।
फ्रांस: हूगो लोरिस (गोलकीपर, कप्तान), किलियन एम्बाप्पे, ओलिवर गिरोड, जूल्स कुंडे, राफेल वरान, डायोट उपामेकानो, थियो हर्नांडेज, एंटोनी ग्रीजमैन, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन राबियो और ओस्मान डेम्बेले।
Argentina vs France Final: 36 साल बाद अर्जेंटीना बना विश्व चैंपियन, पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को दी मात
Argentina vs France Final: फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर इतिहास रच दिया। अर्जेंटीना ने 36 साल बाद विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में यह खिताब अपने नाम किया था। बता दें 120 मिनट के बाद भी विश्व कप के चैंपियन का फैसला नहीं हो सका है और दोनों टीमों का स्कोर 3-3 से बराबरी पर रहा। 90 मिनट में 2-2 की बराबरी के बाद 30 मिनट के एक्सट्रा टाइम में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किया। पहले मेसी ने 109वें मिनट में बढ़त दिलाई, फिर 117वें मिनट में एमबाप्पे ने पेनल्टी से गोल कर न सिर्फ हैट्रिक जमाई बल्कि टीम को 3-3 से बराबरी भी करवा दी। इसके बाद मैच का परिणाम पेनल्टी शूटआउट से निकला। जिसमें मेसी की अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर इतिहास रच दिया।
Argentina vs France Final Live Score: एमबाप्पे और मेसी के बीच जबरदस्त जंग, अब पेनल्टी शूटआउट से होगा फैसला
फीफा विश्वकप के फाइनल में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। निर्धारित 90 मिनट तक मैच 2-2 की बराबरी पर रहा। उसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में अर्जेंटीना के लिए मेसी ने एक गोल किए तो फ्रांस के लिए किलियन एम्बाप्पे ने गोल दागा। इस तरह स्कोर 3-3 की बराबरी पर रहा। अब मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से होगा।
Argentina vs France Final Live Score: एमबाप्पे की हैट्रिक से फ्रांस ने फिर की बराबरी, मेसी की टीम को दिया बड़ा झटका
फ्रांस की टीम ने पिछले कुछ समय में पूरे मैच का नक्शा ही पलट के रख दिया। एमबाप्पे ने पेनल्टी पर किया गोल और अपनी हैट्रिक के साथ ही टीम को 3-3 की बराबरी पर ले आए हैं। उन्होंने महान खिलाड़ी पेले और रोनाल्डो के रिकॉर्ड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पेले के बाद एमबाप्पे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने वर्ल्ड कप फाइनल में हैट्रिक जमाई है।
Argentina vs France Final Live Score: लियोनल मेसी ने एक्स्ट्रा टाइम में दागा चैंपियन गोल! कीलियन एमबाप्पे पर पड़े भारी
कीलियन एमबाप्पे के करिश्माई प्रदर्शन के बाद अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने एक बार फिर अपना जादू चला दिया। उन्होंने 108वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। इस गोल की बदौलत अर्जेंटीना की टीम मैच में 3-2 से आगे हो गई है। अब कीलियन एमबाप्पे और लियोनल मेसी के 7-7 गोल बराबरी पर हो गए हैं।
Argentina vs France Final Live Score: फ्रांस ने चमत्कारिक वापसी, अब तक 2-2 से बराबरी पर दोनों टीमें
दूसरे हाफ के बाद रेफरी ने 8 मिनट अतिरिक्त समय जोड़े। लेकिन उमसें भी दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबरी पर रहा। जिसके चलते अब खेल के परिणाम के लिए 30 मिनट एक्स्ट्रा और खेल होगा। कीलियन एमबाप्पे ने आखिरी मिनटों में जोरदार वापसी करते हुए लगातार दो गोल दागे और इसके साथ ही उनके इस विश्व कप में अब 7 गोल हो गए हैं। वो गोल्डन बूट की रेस में मेसी से आगे निकल गए हैं। मेसी ने अब तक कुल 6 गोल किए हैं।
Argentina vs France Final Live Score: सिर्फ दो मिनट में पलटी बाज़ी, एम्बाप्पे ने दो गोल दागकर किया करिश्मा
80वें मिनट में फ्रांस ने पहला गोल कर दिया है। कीलियन एमबाप्पे ने टूर्नामेंट में पहली पेनल्टी ली और कीपर मार्टिनेज को तेज शॉट से छकाने में सफलता हासिल की। उसके अगले ही मिनट में एक बार फिर एमबाप्पे ने करिश्मा कर दिखाया। दो मिनट में फ्रांस ने बड़ा धमाका करते हुए 2-2 से बराबरी की। 75वें मिनट के बाद खेल एकदम से पलट गया। और फ्रांस ने इस मैच में करिश्माई वापसी की।
Argentina vs France Final Live Score: अर्जेंटीना इतिहास रचने के बेहद करीब, फ्रांस अभी भी बेदम
फीफा विश्वकप के मुकाबले में अब सिर्फ 15 मिनट का खेल बाकी रह गया है। लेकिन फ्रांस के खिलाड़ी अभी भी बेदम दिखाई दे रहे हैं। अब अर्जेंटीना को हराना फ्रांस के लिए बेहद मुश्किल लग रहा है। 65वें मिनट में अर्जेंटीना ने पहला चेंज किया और दूसरा गोल करने वाले डिमारिया बाहर गए।
Argentina vs France Final Live Score: यूपी में फीफा का बुखार, सीएम योगी आदित्यनाथ खुद को न रोक सके
फीफा विश्वकप का खुमार पूरी दुनिया के साथ भारत में भी खूब देखने को मिला। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच चल रहे इस महामुकाबले का लुफ्त उठाया।
Argentina vs France Final Live Score: दूसरे हाफ में बराबरी की शुरुआत, अर्जेंटीना की 2-0 से बढ़त बरक़रार
पहले हाफ में फ्रांस की टीम बुरी तरह दबाव में देखने को मिली। लेकिन दूसरे हाफ में फ्रांस के खिलाड़ी कुछ जयादा आक्रामक दिखाई दे रहे हैं। दूसरे हाफ की शुरुआत तक अर्जेंटीना की 2-0 की बढ़त बरकरार रही। पहले 60 मिनट के खेल पूरा होने तक फ्रांस 0-2 से पिछड़ रही हैं। अब यह मैच फ्रांस की झोली से पिसलता दिखाई दे रहा हैं। अर्जेंटीना ने अब तक गोल के लिए कुल नौ अटेम्प्ट किए हैं। इनमें से पांच टारगेट पर रहे हैं।
Argentina vs France Final Live Score: एमबाप्पे सहित फ्रांस के स्टार खिलाड़ी रहे बेअसर
इस मैच में फ्रांस को अपने स्टार खिलाड़ी एमबाप्पे और गिरौड से काफी उम्मीद थी। लेकिन अर्जेंटीना की आक्रामकता के आगे फ्रांस के खिलाड़ी बेअसर साबित हुए। एमबाप्पे और जिरू को मुकाबले में पूरी तरह से अपना असर डालने का मौका नहीं मिला है। फ्रांस ने 41 मिनट के अंदर ही 2 सब्स्टीट्यूट कर दिए हैं। कोच देशां ने अपनी फॉरवर्ड लाइन के स्टार जिरू और डेम्बेली को वापस बुला लिया है. उनकी जगह मार्कस थुर्रम और रैंडल कोलो मुआनी को भेजा।