पिछले वर्षों की व्हाट्सएप चैट का क्रूज पार्टी से कोई संबंध नहीं
बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन खान के लिए बहस करते हुए वकील ने कहा यह सब गाबा द्वारा मेरे मुवक्किल को आमंत्रित करने के साथ शुरू हुआ। मुकुल रोहतगी ने कहा कि पूरी साजिश की शुरुआत मिस्टर गाबा ने मेरे मुवक्किल को क्रूज पर आमंत्रित करने से की थी। रोहतगी ने पहले कहा था कि आर्यन ने टिकट नहीं खरीदा था, बल्कि अरबाज मर्चेंट के साथ क्रूज पर आमंत्रित किये गये थे। वकील ने कहा कि आर्यन के फोन में व्हाट्सएप चैट 2018, 2019 और 2020 की हैं, जिनमें से कोई भी क्रूज पार्टी से संबंधित नहीं है। मोटे तौर पर पिछले वर्षों की व्हाट्सएप चैट का क्रूज पार्टी से कोई संबंध नहीं है।
Update: 2021-10-26 11:22 GMT