Assembly Election 2022 Dates Live Update

Assembly Election 2022 Dates Live Update आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुविधा एप के जरिये प्रत्याशी आनलाइन नामांकन कर सकेंगे। 29.4 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे। 29.4 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे। इस बार 2 लाख 15 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन बनेंगे।

यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है। हम ने जिस तरह पहले के चुनाव सावधानी पूर्वक कराए है उसी तरह इस बार भी चुनाव अधिकतम सावधानी से कराएंगे। किसी भी विधानसभा का कार्यकाल पांच साल होता है। और समय से चुनाव कराना हमारी बाध्यता है। चुनाव से जुड़े सभी पोलिंग आफीसर को बूस्टर डोज लगा होना चाहिए। 

हमने अपने दौरों के दौरान कोविड की पहली और दूसरी डोज की रफ्तार बढ़ाने को कहा है। जनवरी में गोवा में 95 फीसद लोगों को दोनों डोज मिल चुके हैं। उत्तराखंड में अधिकतम लोगों दोनों डोज मिल गई हैं। उत्तर प्रदेश थोड़ा कम है लेकिन यहां भी 90 फीसदी लोगों को पहली डोज मिल चुकी है। ये सुरक्षित चुनाव के लिए जरूरी है। आयोग की कोशिश है ये सभी सुरक्षित रहें।  

Update: 2022-01-08 10:28 GMT

Linked news