CM योगी ने लोगों से लगवाया नारा अपने संबोधन... ... Ayodhya Deepotsav 2023: अयोध्या में एक साथ जले 22.23 लाख दीये, नया वर्ल्ड रिकॉर्ड..आतिशबाजी-लेजर शो ने मन मोहा
CM योगी ने लोगों से लगवाया नारा
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से नारा भी लगवाया। उन्होंने कहा कि, 'सत्य सनातन धर्म की, जय हो। मुख्यमंत्री बोले, 'राज्याभिषेक और दीपोत्सव कराने का मकसद अयोध्या के गौरव को याद दिलाना है। सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद किया तथा सभी संतों और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को दिवाली की बधाई दी'।
Update: 2023-11-11 11:18 GMT