'एक हजार साल के भारत की नींव रखनी है' पीएम मोदी... ... Ram Mandir Pran Pratishtha: 'आज हमारे राम आ गए...रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे', PM मोदी ने दी देशवासियों को बधाई
'एक हजार साल के भारत की नींव रखनी है'
पीएम मोदी ने कहा, 'आज अयोध्या भूमि सवाल कर रही है कि श्रीराम का भव्य मंदिर तो बन गया, अब आगे क्या? सदियों का इंतजार तो खत्म हुआ, अब आगे क्या? जो दैवीय आत्माएं हमें आशीर्वाद देने उपस्थित हुई हैं, उन्हें क्या हम ऐसे ही विदा करेंगे। हमें आज इस पवित्र समय से अगले एक हजार साल के भारत की नींव रखनी है। मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर सभी देशवासी समर्थ, सक्षम, भव्य, दिव्य भारत के निर्माण की सौगंध लेते हैं। राम के विचार जनमानस में भी हों, यही राष्ट्र निर्माण की सीढ़ी है। हमें चेतना का विस्तार देना होगा। हनुमान जी की भक्ति, उनकी सेवा, उनका समर्पण ऐसे गुण हैं, जिन्हें हमें बाहर नहीं खोजना पड़ता। पीएम ने कहा, प्रत्येक भारतीय में भक्ति, सेवा के भाव आधार बनेंगे। यही है देव से देश, राम से राष्ट्र की चेतना का विस्तार।'
Update: 2024-01-22 09:24 GMT