बूथ के पास मिले तीन जिंदा बमउत्तर 24 परगना जिले के... ... West Bengal Election: बंगाल में शाम सात बजे तक 79.11प्रतिशत हुआ मतदान
बूथ के पास मिले तीन जिंदा बम
उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा के रंगमहल इलाके में एक बूथ से 200 मीटर की दूरी पर 3 जिंदा बम मिले हैं। पुलिस व केंद्रीय बल के जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। लोगों ने बताया कि आइएसएफ के लोगों ने इलाके में हिंसा फैलाने के लिए बम रखा था। बीते 2 दिन से आमडांगा में रह-रहकर हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। मंगलवार और बुधवार की रात को जगह-जगह बमबारी हुई थी।
Update: 2021-04-22 08:13 GMT