West Bengal Election: बंगाल में शाम सात बजे तक 79.11प्रतिशत हुआ मतदान

कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में गुरुवार को छठे चरण की 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है।;

Newstrack Network :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-04-22 08:01 IST

मतदान के लिए लाइन में लगी महिलाएं (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

कोलकाता: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में गुरुवार को छठे चरण की 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदाता 306 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। इसके बाद प्रदेश में दो ही चरणों की वोटिंग बच जाएगी। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना का कहर जा रही है। प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कुल 10,784 नए कोरोना मामले मिले हैं। इसके बावजूद लोगों में मतदान को लेकर उत्साह है। बंगाल चुनाव की हर खबर जानने के लिए Newstrack के साथ जुड़े रहिए...


Live Updates
2021-04-22 14:54 GMT

पश्चिम बंगाल में शाम सात बजे तक 79.11 प्रतिशत मतदान हुआ।

2021-04-22 13:00 GMT

ताजा जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में छठे चरण का मतदान जारी है और चुनाव आयोग के मुताबिक शाम छह बजे तक 79.08 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पश्चिम बंगाल में छठे चरण का मतदान जारी है और चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक 71.77 प्रतिशत मतदान हुआ है।

2021-04-22 11:32 GMT

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर बड़ी खबर ये है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज (गुरुवार) मालदा में रैली करने वाले थे लेकिन रैली रद्द कर दी गई है। पार्टी ने बताया है कि अमित शाह ने आज मालदा में होने वाली अपनी रैली को रद्द कर दिया है। उन्हें सुबह देर हो गई थी, इसलिए सभी बैठकें देरी से हुईं। 

2021-04-22 10:15 GMT


तीन बजे तक 69.92 फीसद वोटिंग

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान दोपहर तीन बजे तक 69.92 फीसद वोटिंग दर्ज की गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, पूर्व बर्धमान में सबसे अधिक 75.20 प्रतिशत, नदिया में 74 प्रतिशत, उत्तर दीनाजपुर में 71.15 प्रतिशत और उत्तर 24 परगना में 64.37 प्रतिशत वोटिंग हुई है।


2021-04-22 09:17 GMT

सीआरपीएफ पर टीएमसी का गंभीर आरोप

टीएमसी का कहना है कि नॉर्थ परगना के अशोकनगर विधानसभा के बूथ नंबर-79 पर हमारे कार्यकर्ता कबीरूल को सीआरपीएफ ने पैर में गोली मारी है।  

2021-04-22 09:10 GMT

पश्चिम बंगाल में  57.30 फीसदी मतदान

दिनाजपुर में 60.45 फीसदी, नादिया में 59.01 फीसदी, नॉर्थ 24 परगना में 51.96 फीसदी और पूर्व बर्द्धमान में 51.96 फीसदी मतदान हुआ है ।

2021-04-22 08:13 GMT

बूथ के पास मिले तीन जिंदा बम

उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा के रंगमहल इलाके में एक बूथ से 200 मीटर की दूरी पर 3 जिंदा बम मिले हैं। पुलिस व केंद्रीय बल के जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। लोगों ने बताया कि आइएसएफ के लोगों ने इलाके में हिंसा फैलाने के लिए बम रखा था। बीते 2 दिन से आमडांगा में रह-रहकर हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। मंगलवार और बुधवार की रात को जगह-जगह बमबारी हुई थी।


2021-04-22 08:07 GMT


बीजेपी कार्यकर्ता का पैर टूटा

उत्तर 24 परगना में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता का पैर टूट गया है। बीजेपी ने टीएमसी पर हमले का आरोप लगाया है।


2021-04-22 07:16 GMT

11 बजे तक 37.27 फीसदी मतदान

उत्तरी दिनाजपुर में 40.97 फीसदी, नादिया में 38.11 फीसदी, नॉर्थ 24 परगना में 32.88 फीसदी और पूर्व बर्धमान में 41.04 फीसदी मतदान हुआ है

2021-04-22 07:14 GMT

छठे दौर का मतदान में  बंगाल की 43 सीटों पर 11 बजे तक 37.27 फीसदी मतदान

Tags:    

Similar News