West Bengal Election: बंगाल में शाम सात बजे तक 79.11प्रतिशत हुआ मतदान
कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में गुरुवार को छठे चरण की 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
कोलकाता: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में गुरुवार को छठे चरण की 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदाता 306 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। इसके बाद प्रदेश में दो ही चरणों की वोटिंग बच जाएगी। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना का कहर जा रही है। प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कुल 10,784 नए कोरोना मामले मिले हैं। इसके बावजूद लोगों में मतदान को लेकर उत्साह है। बंगाल चुनाव की हर खबर जानने के लिए Newstrack के साथ जुड़े रहिए...
पश्चिम बंगाल में शाम सात बजे तक 79.11 प्रतिशत मतदान हुआ।
ताजा जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में छठे चरण का मतदान जारी है और चुनाव आयोग के मुताबिक शाम छह बजे तक 79.08 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पश्चिम बंगाल में छठे चरण का मतदान जारी है और चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक 71.77 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर बड़ी खबर ये है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज (गुरुवार) मालदा में रैली करने वाले थे लेकिन रैली रद्द कर दी गई है। पार्टी ने बताया है कि अमित शाह ने आज मालदा में होने वाली अपनी रैली को रद्द कर दिया है। उन्हें सुबह देर हो गई थी, इसलिए सभी बैठकें देरी से हुईं।
तीन बजे तक 69.92 फीसद वोटिंग
सीआरपीएफ पर टीएमसी का गंभीर आरोप
टीएमसी का कहना है कि नॉर्थ परगना के अशोकनगर विधानसभा के बूथ नंबर-79 पर हमारे कार्यकर्ता कबीरूल को सीआरपीएफ ने पैर में गोली मारी है।
पश्चिम बंगाल में 57.30 फीसदी मतदान
दिनाजपुर में 60.45 फीसदी, नादिया में 59.01 फीसदी, नॉर्थ 24 परगना में 51.96 फीसदी और पूर्व बर्द्धमान में 51.96 फीसदी मतदान हुआ है ।
बूथ के पास मिले तीन जिंदा बम
बीजेपी कार्यकर्ता का पैर टूटा
11 बजे तक 37.27 फीसदी मतदान
उत्तरी दिनाजपुर में 40.97 फीसदी, नादिया में 38.11 फीसदी, नॉर्थ 24 परगना में 32.88 फीसदी और पूर्व बर्धमान में 41.04 फीसदी मतदान हुआ है
छठे दौर का मतदान में बंगाल की 43 सीटों पर 11 बजे तक 37.27 फीसदी मतदान