Mamata Banerjee on Mahakumbh: महाकुंभ पर ममता की विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा हमलावर, बंगाल का सियासी माहौल गरमाया

Mamata Banerjee on Mahakumbh: बिहार में एनडीए के घटक दलों ने लालू पर तीखा पलटवार किया है तो पश्चिम बंगाल में भी पार्टी ममता की विवादित टिप्पणी को हथियार बनाकर उनकी घेराबंदी में जुट गई है।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2025-02-19 10:06 IST

Mamata Banerjee (photo: social media )

Mamata Banerjee on Mahakumbh: राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर विवादित टिप्पणी की है। जहां एक ओर लालू यादव ने महाकुंभ को फालतू बता दिया था तो दूसरी ओर ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ की संज्ञा देते हुए नया सियासी विवाद पैदा कर दिया है। मजे की बात यह है कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जबकि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव की बिसात बिछेगी।

प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ हिंदुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है और देशभर से श्रद्धालुओं का रेला प्रयागराज पहुंच रहा है। महाकुंभ को लेकर लालू और ममता की ओर से की गई टिप्पणियों को भाजपा अपना हथियार बनाने में जुट गई है। बिहार में एनडीए के घटक दलों ने लालू पर तीखा पलटवार किया है तो पश्चिम बंगाल में भी पार्टी ममता की विवादित टिप्पणी को हथियार बनाकर उनकी घेराबंदी में जुट गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे को लेकर सियासी घमासान और तेज होगा।

ममता ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बता डाला

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में करीब साल भर का वक्त बचा है मगर ममता बनर्जी अभी से ही अपने फायर ब्रांड अवतार में आती हुई दिख रही हैं। मंगलवार को विधानसभा में ममता बनर्जी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला था और यहां तक कह डाला था कि महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में तब्दील हो गया है। वहां आम लोगों के लिए कोई सुविधा नहीं है जबकि वीवीआईपी लोगों के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।

भाजपा पर हमला करते हुए ममता बनर्जी यह भूल गईं कि महाकुंभ हिंदुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है और इस पर विवादित टिप्पणी करके वे भाजपा को पलटवार करने का बड़ा हथियार मुहैया करा रही हैं।

भाजपा हमलावर,हिंदुओं से की खास अपील

ममता की ओर से विधानसभा में यह बयान दिए जाने के बाद भाजपा ममता को तीखा जवाब देने में जुट गई है। भाजपा को ऐसी पिच पर खेलने का मौका मिल गया है जिस पर बल्लेबाजी करना पार्टी नेताओं को खूब भाता है। ममता के बयान के बाद पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायकों ने ममता बनर्जी को हिंदू विरोधी करार देते हुए उनके खिलाफ विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी भाजपा विधायक सिर पर भगवा पगड़ी, शरीर पर नारे लिखे हुए टीशर्ट और हाथों में नारे लिखी हुई तख्ती लिए हुए थे।

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं हिंदू समुदाय और संतों से कड़ा विरोध जताने की अपील करता हूं। महाकुंभ पर ममता बनर्जी के इस हमले के खिलाफ हिंदुओं को आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आप सच्चे हिंदू हैं तो आप राजनीति से ऊपर उठें और ममता बनर्जी के इन शब्दों का तीखा विरोध करें।

उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है। हम हिन्दू विरोधी सरकार के खिलाफ हैं जो पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में दुर्गा, लक्ष्मी और कार्तिक की मूर्तियों की तोड़फोड़ को रोक पाने में विफल साबित हुई है।

बंगाल में भाजपा को मिला बड़ा सियासी हथियार

सियासी जानकारों का कहना है कि कुंभ में आस्था और व्यवस्था दो अलग-अलग सवाल है। व्यवस्था पर तो सवाल खड़े किए जा सकते हैं मगर आस्था पर की गई टिप्पणी महंगी पड़ सकती है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल जरूर उठा रहे हैं मगर अभी तक उन्होंने महाकुंभ को लेकर कोई उल्टी टिप्पणी नहीं की है। उल्टे वे महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान तक कर आए हैं।

महाकुंभ में हुई भगदड़ और महाकुंभ जाने वाले मार्गों पर लगे जाम के बाद वे लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर हैं। अखिलेश यादव के रुख से साफ है कि वे लोगों की आस्था पर चोट करने से बच रहे हैं जबकि ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहकर भाजपा को पलटवार करने का बड़ा मौका दे दिया है। पश्चिम बंगाल में भाजपा इस मुद्दे को सियासी रूप से भुनाने में जुट गई है।

बिहार में लालू की टिप्पणी से सियासत गरमाई

ऐसे ही स्थिति बिहार में भी दिख रही है जहां महाकुंभ को फालतू बताए जाने पर एनडीए का घटक दलों ने राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। लालू यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद यह टिप्पणी की थी। उनका कहना था कि रेल मंत्री को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

लालू की ओर से की गई टिप्पणी के बाद भाजपा समेत एनडीए में शामिल सभी दलों ने लालू पर तीखा पलटवार किया है। इन दलों का कहना है कि लालू को हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का कोई हक नहीं है। बिहार में भी लालू की टिप्पणी को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है और आने वाले दिनों में इसका बड़ा असर देख सकता है।

Tags:    

Similar News