Aaj ka Mausam Kaisa Rahega : दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम में बदलाव, उत्तर भारत में गर्मी में राहत, कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना

Aaj ka Mausam Kaisa Rahega : दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। उत्तर भारत में तेज हवाओं से गर्मी में राहत मिली है, कुछ स्थानों पर गर्मी बढ़ेगी, वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना है।;

Update:2025-03-31 07:00 IST

Heat wave Alert   (photo: social media )

Aaj ka Mausam 31 March 2025 : दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत में तेज हवाओं के चलते गर्मी में कुछ राहत आई है। इस बीच, मौसम विभाग ने कल के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, कल कुछ हिस्सों में गर्मी बढ़ेगी, वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी सोमवार को सूबे की राजधानी लखनऊ (Lucknow Ka Mausam) और आस-पास के क्षेत्रों में आसमान साफ ​​रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 37 डिग्री सेल्सियस और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत में तेज हवाओं के चलते गर्मी में कुछ राहत आई है। इस बीच, मौसम विभाग ने कल के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, कल कुछ हिस्सों में गर्मी बढ़ेगी, वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम ठंडा रहेगा। शिमला में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। देहरादून में तापमान 28 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि रात में यह 15 डिग्री तक गिर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर प्रभाव के कारण हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

Tags:    

Similar News