चुनाव आयोग ने कराई चार हजार से अधिक बैठकें, हल हुईं सबकी समस्याएं
Election Commission Meeting: चुनाव आयोग ने मतदाताओं की लंबित समस्याओं को हल करने के लिए चार हजार अधिक बैठकों का आयोजन किया।;
ECI Meeting: देशभर में सीईओ, डीईओ और ईआरओ स्तर पर कुल 4,719 बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें 28,000 से अधिक पार्टी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने देशभर में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ), जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) और मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ कई संरचित बैठकें कीं। इन बैठकों का आयोजन 25 दिनों की अवधि में और 31 मार्च 2025 तक किया गया। इसमें सीईओ द्वारा 40 बैठकें, डीईओ द्वारा 800 बैठकें और ईआरओ द्वारा 3,879 बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
ये बैठकें मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार द्वारा 4-5 मार्च 2025 को आईआईआईडीईएम, नई दिल्ली में आयोजित मुख्य चुनाव अधिकारियों के सम्मेलन में जारी निर्देशों के अनुसार की गईं। इन बैठकों का उद्देश्य जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951, मतदाताओं के पंजीकरण नियम 1960, चुनावों के संचालन नियम 1961, और ईसीआई द्वारा जारी किए गए मैनुअल, दिशानिर्देश तथा निर्देशों के तहत लंबित मुद्दों को हल करना था।
सभी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के सीईओ से कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी गई है, और अगर कोई मुद्दा समाधान नहीं हो पाता, तो उस पर आयोग द्वारा विचार किया जाएगा। इन बैठकों को राजनीतिक दलों द्वारा बहुत सराहा गया है, और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों, जिलों और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय और उत्साही भागीदारी देखने को मिली।
पश्चिम बंगाल के एक बीएलओ भाष्कर शर्मा ने आईआईआईडीईएम में ईसीआई द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा यह मेरे और अन्य बीएलओ के लिए एक सुनहरा अवसर है। इसके साथ ही इस कदम को खूब सराहा है।