Shame, Shame... डिंपल यादव ने अखिलेश की किस बात पर लगाया नारा, अमित शाह ने ली चुटकी
Amit Shah vs Akhilesh Yadav: वक्फ संशोधन बिल की चर्चा के दौरान अखिलेश यादव और अमित शाह के बीच जबरदस्त सवाल जवाब। खूब लगे ठहाके।;
Akhilesh Yadav vs Amit Shah: संसद सत्र के दूसरे चरण में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया। विपक्ष ने इस दौरान भारी हंगामा किया लेकिन सत्ता पार्टी ने पूरी मजबूती के साथ पेश कर दिया है। बिल पर सभी पार्टियों के सांसदों की चर्चा जारी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एक बार फिर भाजपा पर व्यंग के तीर छोड़े। इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने बताया की भाजपा अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष अब तक क्यों नहीं खोज पाई है।
सदन में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, "जो पार्टी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, वह अब तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है।" उन्होंने कुंभ को आस्था का विषय बताते हुए कहा कि बीजेपी ने इसे इस तरह प्रचारित प्रसारित किया, जैसे यह 144 वर्षों के बाद पहली बार हो रहा हो। इतना ही नहीं आगे बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी मुसलमानों में बंटवारा चाहती है और कहा, बंटवारा तो PDA करेगा, देखना।
जब शेम शेम कहने लगी डिंपल
अखिलेश यादव वक्फ बिल पर कहा कि वह कह रहे वक्फ की जमीन भारत की है, रेलवे की जमीन भारत की है। मैं मानता भी हूं। डिफेंस की जमीन भी भारत की है लेकिन क्या वह जमीन बेची नहीं जा रही है? रेलवे की जमीनें नहीं बेची जा रही हैं। इस पर डिंपल यादव समेत विपक्ष के नेताओं शेम शेम की नारेबाजी की।खराब हिंदू कौन है? अखिलेश ने पूछा
सपा प्रमुख ने वक्फ विधेयक पर भी कड़ा विरोध जताया और कहा कि समाजवादी पार्टी इस बिल का विरोध करती है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के आंतरिक मामलों पर भी सवाल उठाए, और कहा कि पार्टी के भीतर यह चर्चा हो रही है कि 'खराब हिंदू कौन है।' महाकुंभ के संदर्भ में अखिलेश यादव ने कहा, "1000 हिंदू लोग खो गए, कहां हैं वे?" उन्होंने यह भी कहा कि बिना किसी तैयारी के बीजेपी ने 100 करोड़ लोगों को महाकुंभ में बुला लिया, और इस दौरान कितने लोग अपनी जान गवा बैठे, यह सभी जानते हैं।
अमित शाह ने अखिलेश को दिया मुंह तोड़ जवाब
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के तीखे सवालों के अमित शाह ने हंसते हंसते जवाब दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि जिन पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव परिवार के कुछ सदस्य करते हैं, उनके मामले में कोई सवाल नहीं उठता। अमित शाह ने कहा, "हमें 12-13 करोड़ सदस्यों में से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया अपनानी है, इस कारण इसमें समय लगता है।" अमित शाह ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, "आपके मामले में तो ज्यादा समय नहीं लगेगा, मैं कह रहा हूं कि आप 25 साल तक पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे।" शाह के इस जवाब पर संसद में खूब ठहाके लगे।