IAF Jet Crashed: जामनगर में बड़ा हादसा, इंडियन एयरफोर्स का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश

IAF Jet Crashed: गुजरात के जामनगर में इंडियन एयरफोर्स का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। हादसे के बाद इलाके में धुएं का गुबार छा गया। एक पायलट सुरक्षित, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। बचाव कार्य जारी, वायुसेना ने जांच शुरू की।;

Update:2025-04-02 22:33 IST

जामनगर में फाइटर प्लेन क्रैश (फोटो: सोशल मीडिया)

IAF Jet Crashed:गुजरात के जामनगर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। इंडियन एयरफोर्स का जगुआर फाइटर प्लेन कलावड रोड स्थित सुवरदा गांव के बाहरी इलाके में क्रैश हो गया। हादसे के तुरंत बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।

जैसे ही खबर मिली, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि फाइटर प्लेन ने रात में उड़ान भरी थी, लेकिन जामनगर के पास पहुंचते ही तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जैसे ही विमान जमीन पर गिरा, उसमें भीषण आग लग गई, जिसके चलते आसमान में धुएं का गुबार उठने लगा।

स्थानीय लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो घना अंधेरा होने के कारण स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल था। आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस को यह पता चला कि यह इंडियन एयरफोर्स का विमान है, तो उन्होंने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी प्रेमसुख डेलू मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। बचाव अभियान के दौरान एक पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। वायुसेना और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

Tags:    

Similar News