Delhi Mahila Samridhi Yojna: कब से हर महीने आएंगे महिलाओं के खातों में 2500 रुपए , सीएम रेखा गुप्ता ने बताया
Delhi Mahila Samridhi Yojna: दिल्ली की महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रूपए देने वाली महिला समृद्धि योजना की शुरुआत कब होगी और आखिर इसमें देरी क्यों हो रही है इसका जवाब दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने दिया।;
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली चुनाव से लेकर अभी तक गरीब महिलाओं के लिए ₹2500 की मासिक आर्थिक सहायता का दावा करती हुई बीजेपी की महिला समृद्धि योजना के बारे में हर कोई चर्चा कर रहा है। ऐसे में बीजेपी पर कई बार विपक्ष ने आरोप लगाया है कि वो कब इस योजना का लाभ महिलाओं तक पहुँचाएगी। वहीँ विपक्ष की आप सरकार कई बार इस योजना को लेकर बीजेपी सरकार को घेरती भी नज़र आई है। वहीँ इसको लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने क्या कुछ कहा है आइये विस्तार से जानते हैं।
कबसे शुरू होगी दिल्ली में बीजेपी की महिला समृद्धि योजना
नेता विपक्ष आतिशी की ओर से कई बार सरकार से सवाल पूछे गए हैं कि महिलाओं के खाते में आखिर पैसे कब आएंगे? वहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस योजना पर बात करते हुए बताया कि इसमें वक्त क्यों लग रहा है। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि वो जल्दबाजी में आप' सरकार की तरह गलतियां नहीं करना चाहतीं हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी सरकार जब बनती है तो बजट आवंटन आवश्यक होता है ऐसे में योजना की रूपरेखा नियम आदि बनाने भी पड़ते हैं,रजिस्ट्रेशन पूरा करना होता है और कई तरह की जांच भी की जाती है। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई एक बार पैसा देने वाली योजना नहीं है इसमें उन्हें एक बेहतर रूपरेखा बनानी होगी ताकि केवल योग्य लाभार्थियों को ही इस योजना से फायदा मिल सके। इतना ही नहीं उन्होंने 'आप' सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि," उन्होंने योजनाओं की घोषणा कागजों पर की लेकिन एक साल से ज्यादा वह उसे चला नहीं पाए ऐसे में बीजेपी सरकार इस तरह की कोई भी गलती नहीं करना चाहती है।"
फिलहाल मुख्यमंत्री का कहना है कि वह नहीं चाहती कि कोई भी ऐसा व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाएं जो इसका लाभार्थी ना हो यह योजना गरीब महिलाओं के लिए है जिससे उनकी आर्थिक मदद हो सके। ऐसे में सरकार सावधानीपूर्वक योग्यता की शर्तें देखते हुए आगे बढ़ना चाहती है। जिससे इस योजना से सम्बंधित पात्र ही इससे जुड़ें और इस योजना का दुरुपयोग ना हो सके। दिल्ली सीएम ने ये भी कहा कि," इस तरह के क्रियान्वयन में समय लगता है लेकिन वह हर तरह से अपने वादे को पूरा जरूर करेंगीं ऐसे में नियम और शर्तें बनानी पड़ेगी जिससे रूपरेखा बना सके और सही लोगों तक यह फायदा पहुंच सके।
इसी के साथ-साथ रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि कोई विशेष तारीख इस योजना के लिए वह अभी तय नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र अभी समाप्त हुआ है और सरकार को बने हुए भी अभी मात्र एक महीना ही हुआ है ऐसे में एक महीने पुरानी सरकार से योजनाओं को इतनी जल्दी लागू करने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
ऐसे में महिला समृद्धि योजना की भले ही भाजपा सरकार कोई तारीख नहीं बता रही हो लेकिन वह अपने वादे को भूली नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री का यही कहना है कि वह जल्द ही जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक मदद करती हुई इस योजना की शुरुआत की जाएगी।