PM Modi: सप्तमी पर पीएम मोदी ने शेयर किया लता मंगेशकर का ‘आज तेरा जगराता’ भक्ति गीत, कहा- नई ऊर्जा का संचार करने वाला

PM Modi: आज नवरात्र के सप्तमी के अवसर पर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लता मंगेशकर का एक गीत शेयर किया है।;

Update:2025-04-04 11:05 IST

PM Modi

PM Modi: आज नवरात्र के सप्तमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भक्ति गीत शेयर किया है। जिसे स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया है। इस गीत को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि मां जगदंबे की कृपा उनके भक्तों के जीवन में खुशियों का नया सवेरा लेकर आती है। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि नवरात्रि में देवी मां के लिए लता दीदी की गाने की प्रस्तुति हर किसी के लिए नई ऊर्जा का संचार करने वाली है।

जानकारी के लिए बता दें कि जिस गाने प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर शेयर किया है उसके बोल ‘आज तेरा जगराता’ है। जिसे लता मंगेशकर द्वारा गाया गया है। यह एक लोकप्रिय भक्ति गीत है। जो देवी दुर्गा की स्तुति को समर्पित है। यह गीत किसी फिल्म का हिस्सा नहीं है। बल्कि एक एल्बम सांग है। इस गाने को लता मंगेशकर ने जिस मधुर आवाज में गाया है वो हर किसी के ह्रदय में ऊर्जा का संचार करने वाली ही है।

क्या है गीत के बोल

‘आज तेरा जगराता’ गीत के संगीतकार सुरिंदर कोहनी है और इसके बोल बलबीर निर्दोष ने लिखे हैं। लता मंगेशकर की मधुर आवाज में इस गीत के बोल कुछ इस प्रकार हैं-

आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता,

जगमग करती पावन ज्योति, हर कोई शीश झुकाता।

माता माता माता माता...

आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता,

आज जगराता है, माँ का जगराता है।

माथे टीका, हाथ में चूड़ा, सर पे सोहे मुकुट सुनेहरा।

नैनो में है प्यार का अमृत, दिल ममता का सागर गहरा।

भक्त जानो से अम्बे तेरा बड़ा ही निर्मल नाता॥

माता माता माता माता...

आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता।

आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता॥

वैष्णो देवो को प्रणाम करूँ मैं सो सो बार।

चिन्तपुरनी को प्रणाम करूँ मैं सो सो बार।

ज्वाला माई को प्रणाम करूँ मैं सो सो बार।

सो सो बार, सो सो बार, सो सो बार॥

आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता।

आज जगराता है, माँ का जगराता है॥

मेह्शासुर को मारने वाली, रक्तबीज संघारने वाली।

तू चामुंडा, तू रुद्रानी, खडग खप्पर धारने वाली।

काली तेरे रूप से तो काल भी घबराता॥

माता माता माता माता...

आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता।

आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता॥

नैना देवी को प्रणाम करूँ मैं सो सो बार।

अम्बा रानी को प्रणाम करूँ मैं सो सो बार।

मनसा देवी को प्रणाम करूँ मैं सो सो बार।

सो सो बार, सो सो बार, सो सो बार

आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता।

आज जगराता है, माँ का जगराता है॥

जिनके सर पे हाथ तुम्हारा तूफानों में पाए किनारा।

वो ना बहके वो ना भटके तू दे जिनको आप सहारा।

जहाँ पे तेरा हो जगराता, कष्ट वहां ना आता॥

माता माता माता माता...

आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता।

आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता॥

तेरे चोले लो प्रणाम भवानी सो सो बार।

तेरी पिण्डीओं को प्रणाम भवानी सो सो बार।

तेरे भक्तों को प्रणाम भवानी सो सो बार।

तेरी कंजकों को प्रणाम भवानी सो सो बार।

शेरा वाली माता तेरी सदा ही जय।

ज्योत वाली माता तेरी सदा ही जय।

संकट हरनी माता तेरी सदा ही जय।

मंगल करनी माता तेरी सदा ही जय।

सारे बोलो जय माता दी।

प्रेम से बोलो जय माता दी।

ऊँचे बोलो, जय माता दी।

जोर से बोलो, जय माता दी।

मिल के बोलो, जय माता दी।

भक्तो बोलो, जय माता दी।

संतो बोलो, जय माता दी।

जय माता दी, जय माता दी।

जयकारा ज्योति वाली दा, बोल सांचे दरबार की जय।

जय हो, जय हो॥


Full View


Tags:    

Similar News