'RSS सर्टिफाइड मुख्यमंत्री चीटीश कुमार!'... वक्फ बिल को लेकर CM नीतीश ने किया समर्थन तो RJD ने कर दिया ये काम
वक्फ बिल का समर्थन करने पर RJD ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। इसे लेकर RJD ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।;
सीएम नीतीश कुमार
CM Nitish Kumar- RJD On Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर राजनीति में हलचल तेज हो गई। कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे तो कोई इसका विरोध कर रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने संसद के दोनों सदनों में इस बिल को लेकर समर्थन किया है, जिसके बाद से ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब RJD ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए पोस्ट साझा किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
RJD का वायरल पोस्ट
RJD ने एक्स अकाउंट पर नीतीश कुमार की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें RSS के कार्यकर्ता के रूप में दिखाया गया है। RJD ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'RSS सर्टिफाइड मुख्यमंत्री चीटीश कुमार!' यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। RJD ने इस पोस्ट से जनता को यह दिखाने की कोशिश की है कि बीजेपी के साथ रहकर नीतीश कुमार धर्मनिरपेक्ष नहीं रहे हैं।
JDU के कई मुसलमान नेताओं ने दे दिया इस्तीफा
लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल का समर्थन करने पर जनता दल यूनाइटेड के मुसलमान नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। साथ ही खबर है कि अब तक 6 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है। इनमें मोहम्मद कासिम अंसारी, मोहम्मद शाहनवाज मलिक और मोहम्मद तबरेज सिद्दीकी जैसे नाम शामिल हैं।
क्या है वक्फ संशोधन विधेयक?
वक्फ संशोधन विधेयक में वक्फ बोर्ड के प्रशासन के तरीके, संपत्तियों के प्रबंधन और मालिकाना हक को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। वहीं इसे लेकर कई मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं। उनका मानना है कि इस विधेयक से सरकार धार्मिक मामलों में दखल देने की कोशिश कर रही है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कानून को गरीब मुसलमानों और मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने में मददगार बताया है। साथ में ही उन्होंने कहा कि इस कानून से लंबे समय से हाशिये पर रह रहे लोगों को मदद मिलेगी।